स्कूल की फीस नहीं भर पाए, अनपढ़ रह गए सुदेश लहरी, आज मुंबई में हैं 5 घरों के मालिक
पॉपुलर कॉमेडियन सुदेश लहरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ एक्टिंग भी की है. सलमान खान की फिल्मों में भी सुदेश लहरी को देखा जा चुका है.आर्टिकल के जरिए जानें स्ट्रगल स्टोरी.

सुदेश लहरी इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडियन में से एक हैं. सुदेश लहरी सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 8 से मिली थी. आज भले ही सुदेश लहरी लग्जरी लाइफ जी रहे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था कि उनके पास फीस भरने के पैसे नहीं थे.
इस वजह से वो अनपढ़ रह गए. अमन आहूजा के पॉडकास्ट में सुदेश ने कहा,'परिवार गरीब था , उनके पास फीस भरने के पैसे नहीं थे, इसलिए मैं गरीब रह गया. मैं अंग्रेजी नहीं बोल सकता, पढ़ा-लिखा नहीं हूं. इसलिए लाफ्टर शेफ सीजन 1 के दौरान पैसों की बात समझ नहीं पाया, जिसकी वजह से मुझे नुकसान हुआ. मैंने उन्हें 15 हजार बताया, जबकि दिमाग में 50 हजार चल रहा था. इस घटना के बाद मैंने मैनेजर रखा.'
100 रुपए में मनती थी दीवाली
सुदेश ने कहा,' एक वक्त ऐसा था जब उनका परिवार 100 रुपए में दीवाली मना लेता था. पढ़ा-लिखा नहीं था इसलिए एक्टिंग में करियर बनाया, क्योंकि लाइन जल्दी याद हो जाता था.' उन्होंने कहा 17 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई थी. उस समय पैसा और संसाधन दोनों कम थे. बच्चे होने के बाद समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है, इसलिए मैंने एक्टिंग को चुना. आज मुंबई में मेरे पास 5 घर और महंगी गाड़ियां हैं और मैं ब्रांडेड कपड़े पहनता हूं.'
View this post on Instagram
मैंने कड़ी मेहनत की है
मेरा मानना है कि पैसे हों तो खर्च करने चाहिए. उन्हें बैंक में रखने का कोई मतलब नहीं है. अगर पैसे हैं तो अपनी जिंदगी जियो. एक और इंटरव्यू में सुदेश लहरी ने कहा था कि आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. मैंने जब करियर की शुरुआत की थी तो काफी स्ट्रगल किया, मेरा घर बिक गया था, सब मुझपर हंसा करते थे.
बनाए हैं जूते
लेकिन जब अर्चना पूरन सिंह मुझपर हंसी तो मैंने कई घर बनाए. जब मैं छोटा था तो मैंने बहुत काम किया. मैंने छोटी दुकानों में काम किया है, चाय बनाई है, फैक्ट्रियों में काम किया है, जूते बनाए हैं. अमीर लोगों को झूठ नहीं बोलना पड़ता है, लेकिन आप गरीब होते और किसी से उधार लेते हो और जब पैसे नहीं होते हैं तो आपको झूठ बोलना पड़ता है. इसी ने मेरे लिए एक्टिंग के कोर्स का काम किया.
ये भी पढ़ें:-मीका सिंह की बनी वोटी, फिर शादीशुदा एक्टर से जुड़ा नाम, धर्म के कारण टूटा आकांक्षा पुरी का Ex बॉयफ्रेंड संग रिश्ता
Source: IOCL





















