एक्सप्लोरर
सोनम कपूर आहूजा निभाएंगी बैटमैन की तरह बैट बैटवूमन का किरदार

सोनम कपूर आहूजा अब टीवी पर दिखाई देने वाली है. ऐसी खबरें हैं कि सोनम टीवी सीरीज में 'बैटवूमेन' का किरदार निभाएंगी. सोमन का यह किरदार मशहूर सुपरहिरो बैटमैन का फीमेल वर्जन कहा जा सकता है. सोनम इस रोल को लेकर काभी उत्साहित हैं. सोनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके उत्साह में एक तस्वीर को शेयर किया है. सोनम ने लिखा, ''यह बहुत रोमांचक है! मैं हमेशा से बैटमैन की बड़ी फैन रही हूं. सुपरहीरो के फोल्ड में फीमेल अवतार का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.''
बैटवूमन प्रोजेक्ट को सीडब्ल्यू के लिए ग्रेग बर्लान्ती की तरफ से तैयार किया जाएगा. अभी के लिए बता दें बैटवूमन आधिकारिक तौर पर दिसंबर में सीडब्ल्यू की वार्षिक डीसी श्रृंखला क्रॉसओवर इवेंट में एक हिस्से के लिए पेश किया जाएगा.This is super exciting! I've always been a huge Batman fan and I can't wait to welcome a female into the superhero fold. ????https://t.co/m2yFMziISv
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 19, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























