Rajiv Adatia का मजाक उड़ाना Pratik Sehajpal को पड़ा महंगा, Salman Khan ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
Salman Khan Show Bigg Boss 15: सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में हर दिन एक नया हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाते दिखे.

Salman Khan Slams Prateek Sahajpal In Bigg Boss 15: सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में आए दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो का अब सातवां हफ्ता शुरू होने जा रहा है. ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच फिनाले की रेस के लिए मुकाबला देखने को मिल रहा है. हाल ही में शो के सभी कंटेस्टेंट ट्रॉफी पर अपनी दावेदारी और वीआईपी जोन में जाने के लिए एक-दूसरे से लड़ते झगड़ते नजर आए. 5 सदस्य इस टास्क में घर के वीआईपी कंटेस्टेंट बनें. शो में हफ्तेभर खूब बवाल देखने को मिला उसके बाद वीकेड का वार आया. शो के होस्ट सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई दिएं.
सलमान खान ने इस दौरान घरवालों से बाद करते हुए प्रतीक सहजपाल (Pratik Sahajpal) को उनके पीछले हफ्ते किए गए बर्ताव के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई. दअसल पूरा मामला ये है कि प्रतीक ने पिछले हफ्ते राजीव का खूब मजाक उड़ाया था जिसपर सलमान खान गुस्सा हो गए थे. सलमान खान ने फटकार लगाते हुए प्रतीक से पूछा कि बेल्ट के नीचे मारने का अधिकार तुम्हें किसने दिया था. गुस्से में सलमान खान ने प्रतीक से ये भी कहा कि ये क्या कोई कॉमेडी शो है जो दूसरों का आप मजाक उड़ा रहते हैं.
View this post on Instagram
सलमान खान ने गुस्से में प्रतीक से कहा कि तुम राजीव (Rajiv Adatia) से बोल रहे थे कि कभी मैंने वो वाली सीमा पार नहीं की है. क्या बताने की कोशिश कर रहे थे आप राजीव को. प्रतीक से सलमान खान ने कहा कि सब पर तुम जोक करते हो. अगर आपके बारे में मैंने जोक बनाना शुरू कर दिया तो आप रोना शुरू कर दोगे. सलमान ने कहा कि अगर मैं घर के अंदर तुम्हारे साथ होता तो तुम्हारा क्या हाल होता ये तुम सोच भी नहीं सकते. प्रतीक से सलमान ने ये भी कहा कि अगर मैं घर के अंदर होता तो तुम बाहर निकलने के लिए भीख मांगते.
सलमान खान की फटकार के बाद प्रतीक ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी कोई गलत मतलब बिल्कुल भी नहीं था. प्रतीक ने कहा कि उनका गलत इरादा नहीं था फिर भी ऐसा लगता है तो मैं माफी मांगता हूं और आगे से इस बात का ध्यान रखूंगा,
ये भी पढ़ें..
The Kapil Sharma Show: टमाटर का भाव भी नहीं बता पाईं Rani Mukerji, कपिल शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन
Source: IOCL





















