Raju Srivastav के निधन के बाद पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़, बोलीं- मैं दुआ कर रही थी वो वापस आ जाएं
Raju Srivastav Wife Reaction : कॉमेडी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का आज (21 सितंबर) दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में निधन हो गया.

Raju Srivastav Wife : कॉमेडी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का आज (21 सितंबर) दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में निधन हो गया. 42 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद राजू ये जंग जीत नहीं पाए और इस दुनिया को छोड़कर चले गए. राजू के निधन से पूरे देश में शोक की लहर की दौड़ गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम सितारों ने कॉमेडियन के निधन पर शोक जताया है.
पत्नी को लगा था वापस आएंगे राजू...
राजू श्रीवास्तव के निधन से जब देशवासी इतने भावुक हैं, तो ज़ाहिर है उनके परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कॉमेडियन के जाने से उनकी पत्नी का बुरी हालत है. शिखा श्रीवास्तव को उम्मीद थी कि उनके पति वापस लौट आएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका और वो अपने घर-परिवार को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने ईटाइम्स से बातचीत में अपना दुख ज़ाहिर किया है. हालांकि वो फिलहाल बात करने की हालत में नहीं हैं.
'मैं बात करने की हालत में नहीं हूं'
वेबसाइट से बातचीत में शिखा ने कहा, ''मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूं. मैं अभी आपसे क्या शेयर कर सकती हूं और क्या कह सकती हूं. उन्होंने बहुत मज़बूती से ये लड़ाई लड़ी. मैं वास्तव में उम्मीद कर रही थी और दुआ कर रही थी कि वो इससे बाहर आएं. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वो एक सच्चे योद्धा थे."
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 10 अगस्त को दिल्ली में ही जिम में वर्क आउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS)हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था. पहले दिन से ही राजू की हालत लगातार नाज़ुक बनी हुई थी, हालांकि बीच में खबर आई थी कि कॉमेडियन के कुछ अंगों ने काम करना शुरू कर दिया है लेकिन उसके बाद उनकी हालत फिर बिगड़ गई और एक्टर ये जिंदगी की जंग हार गए.
Raju Srivastav Death News Live: राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर, फैंस सदमे में, राजनेता से फिल्मी सितारों तक ने जताया दुख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























