Nia Sharma on Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में आने की अफवाहों के बीच निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Nia Sharma on Bigg Boss 18: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा 'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी, ऐसी ढेरों खबरें सोशल मीडिया पर चलीं. एक्ट्रेस निया शर्मा ने अब इसको लेकर पूरी बात क्लियर कर दी है
Nia Sharma on Bigg Boss 18: 6 अक्टूबर से 'बिग बॉस 18' शुरू हो चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर बज अभी भी है कि एक्ट्रेस निया शर्मा की एंट्री होगी. अलग-अलग प्रोमो दिखाकर ये हिंट भी दिया गया कि निया शर्मा शो में जरूर आएंगी. इतना ही नहीं बल्कि कलर्स चैनल ने भी बज बनाने के लिए निया शर्मा के नाम का यूज किया कि वो 'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी. अब निया शर्मा ने सभी अफवाहों से की सच्चाई खुद बता दी है.
निया शर्मा टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई डेली सोप और कई रिएलिटी शोज किए हैं. 'बिग बॉस 18' में इनके आने की चर्चा भी जोरों पर थी लेकिन अब निया शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस बात को साफ कर दिया है कि वो उस शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं?
'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी एक्ट्रेस निया शर्मा?
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने 'बिग बॉस 18' को लेकर खुलकर बात की है. निया ने कहा, 'वो कलर्स था. मैंने ये पहले भी कहा था. मैं 'लाफ्टर शेफ्स' कर रही थी लेकिन कुछ दिनों के बाद अनाउंसमेंट किया कि ये कैंसल हो गया. तो मुझे सच में लगा था कि मैं जाऊंगी या नहीं भी जाऊंगी, ये सारा बज क्रिएट किया था और मुझे लगा कि ये सब बहुत अच्छे से वर्क कर गया. वो शो चल गया और कलर्स ने मेरा नाम बज बनाने के लिए ले लिया.'
View this post on Instagram
निया ने आगे कहा, 'ये प्लानिंग पहले से हो गई थी और मैं कुछ लिख भी नहीं पाई, फिर मैंने हंबली माफी मांगी कि मैं कोई नोट नहीं लिख पाई. ये सबकुछ कलर्स टीम ने किया था जो उनकी स्ट्रेटेजी थी. मैं उनके साथ काम कर रही थी इसलिए वो मेरा नाम यूज कर सकते थे, इसलिए ये पूरी तरह से सही है.'
एक्ट्रेस निया शर्मा ने ये भी कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि जब आप किसी चैनल के साथ काम कर रहे होते हैं तो आपका कॉन्ट्रैक्ट होता है. उस दौरान अगर अपने दूसरे शो के लिए वो आपका नाम लेते हैं तो ये पूरी तरह से ठीक है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. इस बात को जाने दें और शो एन्जॉय करें.
निया शर्मा को लेकर कैसे बनाया गया बज?
'खतरों के खिलाड़ी 14' के ग्रैंड फिनाले इसी साल सितंबर की लास्ट में हुआ. उस दौरान फिल्ममेकर और शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने बताया था कि 'बिग बॉस 18' में जाने वाली निया शर्मा पहली कंफर्म सदस्य हैं. इसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली और बज बन गया. फिलहाल निया शर्मा 'बिग बॉस 18' की सदस्य नही हैं.