VVKWWV Box Office Collection Day 2: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 2 दिन में ही निकाल लिया आधा बजट! जानें टोटल कमाई
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म बहुत जल्द बजट निकाल लेगी.
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 सितंबर को दशहरे के मौके पर रिलीज होने वाली मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक है.
फिल्म के साथ आलिया भट्ट की 'जिगरा' और रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की 'वेट्टैयन' भी रिलीज हुई है. इसके बावजूद फिल्म ने एक अच्छी ओपनिंग ली है.
राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म में नेशनल क्रश तृप्ति और 'स्त्री 2' जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके राजकुमार राव एक साथ दिखे हैं. दोनों की कॉमिक टाइमिंग लोगों को पसंद आ रही है. अब फिल्म की कमाई के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.
View this post on Instagram
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का कलेक्शन
राजकुमार राव की फिल्म ने पहले दिन 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन रात 10:30 बजे तक 6.75 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 12 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं. इनमें फेरबदल संभव है.
2 दिनों में ही निकाल लेगी आधा बजट!
फिल्मीबीट के मुताबिक, फिल्म का बजट 20-30 करोड़ या इससे भी कम हो सकता है. ऐसे में अगर फिल्म आज ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा कमाती है, तो फिल्म अपने बजट का आधा हिस्सा 2 दिनों में ही निकाल लेगी.
राजकुमार राव की फिल्म ने पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इस साल रिलीज हुई मुंज्या ने 4.21 करोड़ रुपये और चंदू चैंपियन ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे. राजकुमार राव की फिल्म ने पहले दिन 5.25 करोड़ का कलेक्शन कर इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के बारे में
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्देशन ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 बनाने वाले राज शांडिल्य ने किया है. वो ऐसी फिल्में बनाने में माहिर हैं. उनकी ये खासियत इस फिल्म में भी दिखी है कि कैसे छोटे बजट में अच्छा कंटेंट दिया जा सकता है.
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में लंबे समय के बाद मल्लिका शेरावत और टीकू तलसानिया भी दिखे हैं. इसके अलावा, विजयराज भी राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी का साथ देते दिखे हैं.