Naagin 7: एकता कपूर के शो में 1 या 2 नहीं नजर आएंगी इतनी नागिनें, इन एक्ट्रेसेस की भी चमकी किस्मत
नागिन 7 को लेकर काफी बज़ बना हुआ है.रिपोर्ट के अनुसार शो में दो नई एक्ट्रेसेस की एंट्री करवाई गई है. ऐसे में शो में नागिनों की संख्या बढ़ चुकी है. चलिए जानते हैं दो नई एक्ट्रेसेस का क्या किरदार होगा.

प्रियंका चाहर चौधरी जल्द ही एकता कपूर के शो 'नागिन 7' के जरिए टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. कुछ वक्त पहले ही मेकर्स ने 'नागिन 7' का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी का धांसू अंदाज देखने को मिला.प्रियंका चाहर चौधरी के अलावा शो में ईशा सिंह और नमिक पॉल भी नजर आने वाले हैं.
कुछ वक्त पहले ही नमिक पॉल, प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा सिंह को एक साथ 'नागिन 7' के सेट पर देखा गया था. इसी बीच 'नागिन 7' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबरों के अनुसार 'नागिन 7' में प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा सिंह के अलावा दो नई हसीनाओं की नागिन के तौर पर एंट्री हो चुकी है.
ये हसीनाएं कोई और नहीं बल्कि डोनल बिष्ट और एलिस कौशिक हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों की 'नागिन 7' में एंट्री हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार नागिन 7 में एलिस कौशिक कैमियो करेंगी.शो के शुरुआती कुछ एपिसोड्स में एलिस कौशिक को धमाल मचाते हुए देखा जाएगा.
View this post on Instagram
नमिक पॉल के संग बनेगी डोनल बिष्ट के संग जोड़ी
वहीं, रिपोर्ट के अनुसार डोनल बिष्ट शो में सेकेंड मेन लीड के तौर पर दिखने वाली हैं. कहा जा रहा है कि नागिन 7 में नमिक पॉल और डोनल बिष्ट की जोड़ी बनाई गई है. वहीं, ईशा सिंह के रोल को काफी छोटा रखा गया है.बता दें कुछ एपिसोड्स के बाद ईशा सिंह नागिन 7 में दिखाई नहीं देंगी.
ऐसे में डोनल बिष्ट और प्रियंका चाहर चौधरी मिलकर शो की कहानी को आगे बढ़ाएंगी. कहानी में कलाकारों की एंट्री को देख ऐसा लग रहा है कि लव ट्रायएंगल दिखाया जाएगा. क्योंकि, प्रियंका चाहर चौधरी और डोनल बिष्ट दोनों की ही नजरें नमिक पॉप के कैरेक्टर पर जो पड़ने वाली है.
View this post on Instagram
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से एकता कपूर महाकुंभ की कहानी को आगे लेकर जाएंगी. नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी को अनंत काल की महाशक्तिशाली नागरानी के तौर पर जो नजर आएंगी. नागिन 7 को लेकर फैंस ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' की कामयाबी से जलेगी रजनी, प्रेम को छोड़ अपने ही प्रोफेसर के प्यार में पड़ेगी राही!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















