'नागिन 3' की कहानी में आएगा नया मोड़, खोलेंगे ये बड़े राज
इससे पहले के एपिसोड में दिखाया गया कि बेला ने माहिर के लिए अपने प्यार का इजहार किया. लेकिन बेला को तब बड़ा झटका लगा जब उसने देखा कि वो माहिर नहीं बल्कि युवराज था.

मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर का शो 'नागिन 3' छोटे पर्दे पर धमाल मचा रहा है. जब से नागिन के सीजन 3 की शुरुआत हुई है तब से ही यह टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर बना हुआ है. इतना ही नहीं इस बात तो मेगास्टार अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति' भी इस सीरियल को रेटिंग्स के मामले में चुनौती देता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.
दरअसल, नागिन 3 की कामयाबी की बड़ी वजह कहानी में आने वाले नए नए मोड़ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरियल में आने वाले इन ट्विस्ट का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है, बल्कि अभी ऐसा मोड़ आना बाकी है जिसे देखकर फैंस चौंक जाएंगे.
एंटरटेनमेंट पोर्टल टेलीचक्कर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही सीरियल में रजत टकोस की वापसी होने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक रजत 'युवराज' के हमशक्ल के रूप में वापस आएंगे.
Thrilling, dramatic and action-packed, that was last week on #Naagin3! Tune in tonight at 8 PM to watch another dramatic episode. @princenarula88 @SurbhiJtweets @anitahasnandani pic.twitter.com/nIvqfa7Byo
— COLORS (@ColorsTV) September 23, 2018
इससे पहले के एपिसोड में दिखाया गया कि बेला ने माहिर के लिए अपने प्यार का इजहार किया. लेकिन बेला को तब बड़ा झटका लगा जब उसने देखा कि वो माहिर नहीं बल्कि युवराज था. वहीं युवराज को बेला के पास देखकर माहिर का दिल टूट जाता है. हालांकि युवराज का सच आने वाले एपिसोड में फैंस के सामने आ जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















