रोहित शेट्टी के 'खतरों के खिलाड़ी 15' का कटा पत्ता, 'लाफ्टर शेफ 2' को रिप्लेस करेगा ये शो!
Khatron Ke Khiladi 15: इस साल लग रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 15 नहीं आएगा. दरअसल लाफ्टर शेफ 2 को रिप्लेस करने के लिए एक नए शो की अनाउंसमेंट की गई है.

Khatron Ke Khiladi 15 Not Telecast This Year: ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक’, एक नया रियलिटी शो है जो जल्द ही प्रीमियर के लिए तैयार है. ये शो सेलिब्रिटी कपल्स की असल ज़िंदगी की झलक दिखाएगा. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ये शो लाफ्टर शेफ 2 को रिप्लेस करेगा. और ये इस साल खतरों के खिलाड़ी 15 की जगह टेलीकास्ट होगा. ये खबर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के फैंस के लिए बड़ा झटका है.
खतरों के खिलाड़ी 15 अब नहीं होगा टेलीकास्ट?
आमतौर पर साल के इस समय में दर्शक कलर्स टीवी पर रोहित शेट्टी के एडवेंचर-बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का टेलीकास्ट शुरू होने की उम्मीद करते हैं. इसकी वापसी को लेकर अनिश्चितता के बीच, अब चैनल ने एक नए शो ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक’ की घोषणा की है. इस घोषणा से अटकलें लगाई जा रही हैं कि खतरों के खिलाड़ी अब टेलीकास्ट नहीं हो सकता है. इस खबर ने शो के फैंस को हैरान और निराश कर दिया है. हालांकि ना तो रोहित शेट्टी और ना ही खतरों के खिलाड़ी के निर्माताओं ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल फिलहाल शो को बंद करने पर विचार कर रहा है. वैसे खतरों के खिलाड़ी ने हमेशा टीआरपी चार्ट पर अच्छा परफॉर्म किया है और एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहे हैं.
कब से होगा ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक’ का प्रीमियर
बता दें कि नए शो ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक’ का प्रीमियर अगले महीने होने वाला है और रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोमो शूट किए जा रहे हैं. यानी अब लाफ्टर शेफ 2 को रिप्लेस करने ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक’ आ रहा है. बता दें कि लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2 में रुबीना दिलैक, रीम शेख, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अली गोनी, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार और कई कलाकार कुकिंग के साथ दर्शकों को खूब हंसाते और गुदगुदाने की पूरी कोशिश करते हैं.
‘पति पत्नी और पंगा’ के कंटेस्टेंट्स कौन होंगे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी उन जोड़ों में से एक होंगे जो शो में हिस्सा लेंगे. इंडिया टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान और रॉकी जायसवाल के साथ कॉमेडियन सुदेश लहरी और उनकी पत्नी भी शो में नज़र आएंगे. एली गोनी-जैस्मीन भसीन और करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश भी शो का हिस्सा हो सकते हैं. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, राहुल वैद्य और दिशा परमार के अलावा कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक भी शो में हिस्सा ले सकते हैं. अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी भी शो में हिस्सा लेने की खबरें हैं. इस शो में सेलिब्रिटी जोड़ों को मजेदार चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाया जाएगा और उन्हें रियलिटी चेक का भी सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:-लंदन में भीड़ में फंसी पाक एक्ट्रेस माहिरा खान, लोगों ने की बदतमीजी, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















