‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का वो एपिसोड, जिससे फैंस को लगा था सदमा, आज तक नहीं टूटा इसकी टीआरपी का रिकॉर्ड
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को फैंस को बेशुमार प्यार मिला था. लेकिन इसका एक एपिसोड ऐसा भी है. जिसकी टीआरपी का रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया.

एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है. शो को लेकर फैंस खूब एक्साइटिड हैं. लेकिन यहां हम आपको इस शो के पहले सीजन के उस एपिसोड से रूबर करवा रहे हैं. जिसने 25 साल पहले टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एपिसोड को देख फैंस को गहरा सदमा भी लगा था. जानिए आखिर इसमें ऐसा क्या था?
‘क्योंकि..’ के इस एपिसोड से सदमे में चले गए थे फैंस
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने तुलसी का और एक्टर अमर उपाध्याय ने मिहिर का किरदार निभाया था. आज भी दोनों इसी नाम से फैंस के बीच फेमस हैं. ऐसे में आज हम इस शो के उस एपिसोड की बात कर रहे हैं. जिसमें अचानक ही मेकर्स ने मिहिर की मौत दिखाई थी. इससे शो के दर्शकों को सदमा लग गया था. ये एपिसोड देख हर किसी ने खूब आंसू बहाए थे.

आजतक नहीं टूटी इस एपिसोड का रिकॉर्ड
आपको जानकर हैरानी होगी कि मिहिर की मौत वाले एपिसोड की टीआरपी 27 के भी पार हो गई थी. हैरानी की बात तो ये है कि शो के इस एपिसोड का रिकॉर्ड 25 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया है. वहीं मिहिर के मौत से फैंस का दिल टूट चुका था और वो शो में उनकी वापसी की डिमांड करने लगे. ये देखकर मेकर्स ने फिर से शो में मिहिर की एंट्री करवाई थी.
View this post on Instagram
कब टेलीकास्ट होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’
बता दें कि शो के सीजन 2 में स्मृति ईरानी फिर से तुलसी बनकर लौट रही हैं. वहीं मिहिर के रोल में एक बार फिर अमर उपाध्याय ही फैंस का दिल जीतेंगे. ये शो 29 जुलाई से टेलीकास्ट होने वाला है. शो की स्टारकास्ट ने शूटिंग भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें -
5 घंटे 25 मिनट की 'बाहुबली' इस दिन होगी रिलीज, 2400 करोड़ पहले ही कमा चुकी है
Source: IOCL
























