कपिल के शो में शायरी की महफिल सजाएंगे कुमार विश्वास, राहत इंदौरी और शबीना अदीब

नई दिल्ली : शनिवार 1 जुलाई को 'द कपिल शर्मा शो' में शेरो शायरी की जबरदस्त महफिल लगने वाली है. इस बार शो में कवि और नेता डॉ. कुमार विश्वास, मशहूर शायर राहत इंदौरी और शायरा शबीना अदीब मेहमान बने हैं.
कुमार विश्वास और राहत इंदौरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से 'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो और तस्वीरें ट्वीट की हैं. शेरो शायरी को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह शो बेहद ही खास होने वाला है. आपको बता दें कि कुमार विश्वास, राहत इंदौरी और शबीना अदीब को पसंद करने वालों की संख्या करोड़ों में है.Watch @DrKumarVishwas give the exact definition of a "Desi" person in #TheKapilSharmaShow tomorrow at 9 PM.@KapilSharmaK9 pic.twitter.com/3njyGUCkLL
— Sony TV (@SonyTV) June 30, 2017
Epic Episode Of All Time????????????????@rahatindori Sir Ji You are the best Naa Aapke Jaisa Koi Aaya tha Naa Hi aayega????????????@KapilSharmaK9 #TKSS pic.twitter.com/HDjvV9doT9 — ANOOP❤ (@An_OoPs04) June 30, 2017
इस शो में फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है. बता दें कि कुछ वक्त के लिए शो छोड़ चुके चंदन प्रभाकर शनिवार को 'द कपिल शर्मा शो' में वापसी कर रहे हैं.
Tonight 9. Do Join @KapilSharmaK9 @rahatindori shabina ji @kikusharda @haanjichandan @sumona24 & me on @Tksshowofficial on @SonyTV . Luv! pic.twitter.com/zXmoKGm42J
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 1, 2017
शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि चंदू वापस आकर जब कपिल से मिलते हैं तो कपिल पूछते हैं, ‘कहा था तू?’ तो चंदन जवाब देते हैं, ‘सभी को पता था कि मैं ऑस्ट्रेलिया गया हुआ था.’

इसके बाद कपिल कहते हैं, ऑस्ट्रेलिया तो हम सब गए हुए थे तो मजाकिया लहजे में चंदन कहते हैं, 'सारे वापस तो नहीं ना आए...' आपको याद तो होगा ही कि ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान ही फ्लाइट में झगड़ा हुआ था और सुनील, असगर, चंदन और सुगंधा ने कपिल के शो को छोड़ने का निर्णय लिया था.
यहां देखें नया प्रोमो-
आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर 4 महीने के बाद शो में वापस आए हैं. कॉमेडियन कीकू शारदा ने ट्वीट कर चंदन की वापस आने पर अपनी खुशी का इज़हार किया. कीकू शारदा ने चंदन की वापसी के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ”अक्सर वही रिश्ते लाजवाब होते हैं जो जमाने से नहीं, अहसासों से बने होते हैं.”

यहां देखें प्रोमो-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























