The Kapil Sharma Show: फिर से एक साथ आए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, सलमान ने की थी पहल
The Kapil Sharma Show: मार्च 2017 में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से शो को टीआरपी रेटिंग्स में तगड़ा झटका लगा और मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला ले लिया.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने अपनी दुश्मनी भूलाकर एक साथ स्टेज शेयर करने पर सहमति जता दी है. इतना ही नहीं सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को फिर से एक साथ लाने के पीछे किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान का हाथ है.
दरअसल, साल 2017 की शुरुआत में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद ही सुनील ग्रोवर ने 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया था. इस झगड़े का शो की टीआरपी के साथ कपिल शर्मा की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ा और मेकर्स ने 'द कपिल शर्मा शो' पर ब्रेक लगाने का फैसला किया. लेकिन कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा ने एलान किया कि वह इस साल के अंत तक 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन लेकर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा ने अपने शो के नए सीजन के लिए सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ करार किया है. एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान खान की पहल पर ही सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम के लिए हां कर दी है. रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ सलमान खान के कहने पर सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हुए हैं.
इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है इस महीने के अंत तक द कपिल शर्मा शो की शूटिंग फिर से शुरू हो सकती है, जबकि दिसंबर के तीसरे हफ्ते में नए सीजन के पहले एपिसोड को टेलीकास्ट किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























