कपिल और गिन्नी को शादी की बधाई देने सोशल मीडिया पर उमड़ा फैंस का सैलाब
ट्विटर पर कपिल और गिन्नी के नाम बधाई संदेश लगातार आ रहे हैं. हालांकि, कॉमेडियन ने शुरुआत में अपने यूट्यूब चैनल पर शादी का लाइव टेलीकास्ट करने की योजना बनाई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

आखिर में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ कल आधिकारित तौर पर शादी के बंधन में बंध गए. कपिल ने अपनी शादी के चंद मिनट बाद फैंस के बीच इंस्टाग्राम पर शादी के बाद की पहली तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर को देखने के बाद कपिल के फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.
ट्विटर पर कपिल और गिन्नी के नाम बधाई संदेश लगातार आ रहे हैं. हालांकि, कॉमेडियन ने शुरुआत में अपने यूट्यूब चैनल पर शादी का लाइव टेलीकास्ट करने की योजना बनाई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
तस्वीर में दूल्हा और दुल्हन खूबसूरत लिबास में काफी अच्छे नजर आ रहे हैं. अपनी लॉन्ट टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने से बहुत खुशी कपिल के चेहरे पर साफ नजर आ रही हैं. कपिल और गिन्नी 14 दिसंबर 2018 को अमृतसर में रिसेप्शन की मेजबानी भी करेंगे. उनके उत्साही फैंस रिसेप्शन की तस्वीरें देखने के लिए पहले ही उत्साहित हैं.
फैंस ने कुछ ऐसी दी कपिल को शुभकामनाएं.
Happy married life @KapilUniverse I'm one of your great great fan from Nepal???????????????? Always make us laugh further too????????#KapilGinniWeddingDay pic.twitter.com/X36lmZndSo
— Narayan Devkota (@narayandev77) December 12, 2018
What a beautiful day, everything looks great I wish the two of you a successful & a beautiful journey ahead. Congratulations on your big day! #KapilGinniWeddingDay pic.twitter.com/n34GuEIlSG
— Kapil Sharma FC (@KapilFans) December 12, 2018
Happy Married Life Kapil Sir And Ginni M'am #KapilGinniWeddingDay pic.twitter.com/e6wxS3P8Gb
— Rehan Khan (@Rehankhan287) December 12, 2018
Their Love Is Just Awesome!#KapilGinniWeddingDay pic.twitter.com/LjtW66oyVc
— Kapil Kolkata FC ❤️ (@KapilKolkataFC) December 12, 2018
बता दें प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन कुछ दिन पहले ही गिन्नी की चूड़ी सेरेमनी और दोनों परिवारों की तरफ से आयोजित माता की चौकी के साथ शुरू हो गया था. इस कपल ने अपने संगीत में मेहंदी की रस्में भी अदा कीं.
कपिल और गिन्नी ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते के बारे में सभी को बताया. इस शादी में शरीक होने वाले लोगों में कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह समेत उनकी पूरी टीम जलंधर पहुंची हुई थी. लोकप्रिय बॉलीवुड गायक रिचा शर्मा ने भी माता की चौकी के आयोजन पर सुरीले अंदाज से समां बांध दिया. दोनों 14 दिसंबर 2018 को अमृतसर में अपने अपने रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे.
कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. उनका शो सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा. हालांकि, उनके शो की टाइमिंग और यह शो किस दिन ऑनएयर होगा इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























