Jhalak Dikhhla Jaa 10: करण जौहर ने मनीष पॉल के आउटफिट का उड़ाया मजाक, नोरा फतेही के लुक पर कह दी ये बात
Karan Johar On Maniesh-Nora: फिल्म मेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मनीष पॉल और नोरा फतेही का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

Jhalak Dikhhla Jaa 10: पांच सालों के गैप के बाद ‘झलक दिखला जा 10’ की वापसी से फैंस काफी खुश हैं. दर्शक सेलिब्रिटीज के डांस का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. निया शर्मा (Nia Sharma) से लेकर शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) तक, सभी कंटेस्टेंट्स अपने डांस में जबरदस्त मूव्स के साथ इमोशन और फन भी दिखा रहे हैं. वहीं, इस दौरान करण जौहर (Karan Johar), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी अपने जज करने के स्टाइल से सुर्खियां बटोर रहे हैं. मनीष पॉल (Maniesh Paul) शो को होस्ट कर रहे हैं. डांस के अलावा अक्सर जजेस पर्दे के पीछे मस्ती करते हुए नजर आते हैं.
मनीष पॉल के सूट पर बोले करण जौहर
हाल ही में, करण जौहर झलक के मंच पर होस्ट मनीष पॉल और जज नोरा फतेही की टांग खिंचाई करते नजर आए. फेमस फिल्म मेकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह, मनीष और नोरा दिखाई दे रहे हैं. करण पहले मनीष पॉल के आउटफिट का मजाक बनाते हुए कहते हैं, “ओह माई गॉड. इस आउटफिट को रणवीर सिंह ने फिल्मफेयर में पहना था. क्या ये गंदी कॉपी है?” इसका जवाब देते हुए मनीष कहते हैं, “हां, उन्होंने फेंक दिया था तो मैंने उठा लिया.”
View this post on Instagram
नोरा फतेही के लुक पर किया कमेंट
इसके बाद करण जौहर अपना कैमरा नोरा फतेही की ओर मोड़ते हैं. वह नोरा की ड्रेस को झूमर कहते हैं. करण ने कहा, “ओह माय गॉड, झूमर अलर्ट.” फिर करण नोरा से पूछते हैं, “क्या आप ऑन हो डार्लिंग?” इस पर नोरा कहती हैं कि, वह हमेशा ऑन रहती हैं. नोरा इस दौरान सिल्वर कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. वह इस लुक में कयामत ढा रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, “और हम #toodles के नए सीज़न के साथ वापस आ गए हैं.”
यह भी पढ़ें
Raju Srivastav Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, दिल्ली के निगमबोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















