International Dance Day: 'डांस के लिए रोल या स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं होती', बोले ऋत्विक धनजानी
International Dance Day: इंटरनेशनल डांस डे पर ऋत्विक धनजानी ने डांस को लेकर अपने जुनून के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि डांस उनके लिए खुशी और सच्चाई है.

Rithvikk Dhanjani: इंटरनेशनल डांस डे पर ऋत्विक धनजानी ने डांस के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि डांस उनके लिए बहुत मायने रखता है और इसके ल्ए प्रोफेशनल होने की जरूरत नहीं है. डांस के मंच पर किसी किरदार को निभाने या किसी स्क्रिप्ट में फिट होने की जरूरत नहीं पड़ती है.
ऋत्विक ने कहा- 'मेरे लिए डांस काफी मायने रखता है, यह मेरी सच्चाई है. यह एक ऐसी जगह है, जहां मुझे कोई किरदार निभाने या किसी स्क्रिप्ट में फिट होने की जरूरत नहीं होती. इस मंच पर मैं अपना बेस्ट रूप पाता हूं. वास्तव में डांस जिंदगी की एक मजबूत कड़ी है, जिसके मैजिक को महसूस करने के लिए किसी को भी प्रोफेशनल होने की जरूरत नहीं है. इसे कोई भी महसूस कर सकता है.'
View this post on Instagram
डांस से मिलती है एनर्जी और खुशी
इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर ऋत्विक ने कहा- 'भले ही आप अपने कमरे में अकेले डांस करें, फिर भी यह वैसे ही मायने रखता है, जैसा कि भीड़ के सामने मंच पर करना. इससे वैसी ही एनर्जी और खुशी मिलती है. तो ज्यादा न सोचिए. सही पल का इंतजार मत कीजिए और खुलकर डांस कीजिए. मैं चाहता हूं कि लोग डांस की भावना को महसूस करें.'
2009 में ली इंडस्ट्री में एंट्री
ऋत्विक ने साल 2009 में आई ‘बंदिनी’ में पार्थ की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्जुन दिग्विजय की भूमिका में नजर आए. उन्हें पहली सफलता ‘प्यार की ये एक कहानी’ से मिली, जिसमें वे जय खुराना की भूमिका में दिखे थे.
ऋत्विक की पहली फिल्म साल 2011 में आई ‘जो हम चाहें’ थी. साल 2013 में उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया, जब उन्होंने ‘ये है आशिकी’ को होस्ट किया. इसके बाद वह ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’, ‘सुपर डांसर’, ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे शो को होस्ट किए. उन्होंने 2016 में आई ‘डोंट वॉच टीवी’ के साथ अपना वेब डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘एक्सएक्सएक्स’ और ‘कार्टेल’ जैसी सफल वेब सीरीज का हिस्सा बने.
जीता नच बलिए का खिताब
अभिनेता ‘नच बलिए 6’ रिएलिटी शो के विजेता भी रहे हैं. वह पिछली बार ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में होस्ट के तौर पर नजर आए थे. शो में उनके साथ गौहर खान भी थीं. वहीं, जज पैनल में अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा थीं. मनीषा रानी और आशुतोष पवार सीजन के विजेता बने थे.
ये भी पढ़े:- नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, 'वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























