'कसौटी जिंदगी की 2' में आने वाला है दिलचस्प मोड़, इस अवतार में दिखेंगी प्रेरणा और कोमोलिका
सोशल मीडिया पर हिना खान और एरिका फर्नांडिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये दोनों गुलाबी रंग की साड़ी में एक साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

kasautii zindagii kay 2 में जल्द ही एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है. इस शो की दो मुख्य कलाकार हिना खान और एरिका फर्नांडिस एक साथ डांस करते हुए नजर आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर हिना और एरिका की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, इस तस्वीर में ये दोनों गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं.
हिना खान और एरिका फर्नांडिस ने कुछ दिन पहले स्विमिंग पूल की तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में इन दोनों के साथ पूजा बनर्जी भी बिकिनी में नजर आ रहीं थीं. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया गया था.
बात अगर 'कसौटी जिंदगी की 2' की करें तो शो में मोलोय बसु की घर में वापसी के साथ, कोमोलिका और प्रेरणा की उपस्थिति में हलचल मचने वाली है. प्रेरणा और कोमोलिका दोनों खुद को अनुराग की असली पत्नी साबित करने की कोशिश करती हैं. इसके अलावा, एकता कपूर ने शो में मिस्टर बजाज की एंट्री का भी इशारा किया है. मिस्टर बजाज के किरदार की तलाश जारी है.
फटाफट देखिए मनोरंजन की बड़ी खबरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















