एक्सप्लोरर
सुनील ग्रोवर को मिला भाईजान का साथ, फिल्म 'भारत' में दिया ये बड़ा रोल
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि सुनील निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'छूरियां' में मेल लीड रोल में नजर आने वाले हैं इस फिल्म में उनके साथ एक्टर विजय राज भी नजर आएंगे.

नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं जहां एक तरफ उनका कॉमेडी शो 'दन दना दन' लोगों को खूब पसंद आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक उन्हें फिल्म के ऑफर्स भी मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि सुनील निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'छूरियां' में मेल लीड रोल में नजर आने वाले हैं इस फिल्म में उनके साथ एक्टर विजय राज भी नजर आएंगे. वहीं, अब खबर आ रही है कि उन्हें सलमान खान की फिल्म 'भारत' में भी एक रोल ऑफर हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 'सुनील फिल्म में सलमान खान के दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे और इस फिल्म में उनका रोल पिछली फिल्मों के मुकबाले बिल्कुल अलग होगा. अमूमन फिल्मों में ऐसा देखा जाता है कि सुनील कुछ एक कॉमेडी सीन्स में नजर आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं लेकिन इस फिल्म में ऐसा नहीं होगा.'
आपको बता दें कि विशाल भारद्वाज की फिल्म में सुनील ग्रोवर के साथ 'दंगल' फेम सान्या मल्होत्रा और 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में नजर आ चुकीं राधिका मदन भी दिखाई देने वाली हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि सुनील इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस के साथ मस्ती करते नजर आने वाले हैं तो आप गलत है. दरअसल, इस फिल्म में दो एक्टर और दो एक्ट्रेस लीड रोल में होंगे. फिल्म की कहानी दो बहनों पर आधारित है जिसमें दिखाया जाएगा कि शादी के बाद इन दोनों की लाइफ कितनी बदल जाती है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म में विजय राज बेटियों के पिता की भू्मिका निभात नजर आएंगें.
आपको बता दें कि विशाल भारद्वाज की फिल्म में सुनील ग्रोवर के साथ 'दंगल' फेम सान्या मल्होत्रा और 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में नजर आ चुकीं राधिका मदन भी दिखाई देने वाली हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि सुनील इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस के साथ मस्ती करते नजर आने वाले हैं तो आप गलत है. दरअसल, इस फिल्म में दो एक्टर और दो एक्ट्रेस लीड रोल में होंगे. फिल्म की कहानी दो बहनों पर आधारित है जिसमें दिखाया जाएगा कि शादी के बाद इन दोनों की लाइफ कितनी बदल जाती है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म में विजय राज बेटियों के पिता की भू्मिका निभात नजर आएंगें. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























