टीवी नहीं है अवेलेबल, तो महज 29 रुपए में यहां देखें ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले, नोट कर लें टाइम
Bigg boss 18 Grand Finale: 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले आज यानि 19 जनवरी को होने जा रहा है. अगर आप भी इसे मिस नहीं करना चाहते, तो यहां देखें शो को कब और कहां देख सकते हैं

Bigg boss 18 Grand Finale Timing: इंडिया के सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले आज यानि 19 जनवरी को होने जा रहा है. ऐसे में शो के विनर को देखने के लिए हर कोई काफी एक्साइटिड है. तो अगर आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं या आपके आस पास टीवी अवेलेबल नहीं है, फिर आप शो का फिनाले बेहद आराम से देख सकत हैं. जानिए कब, कैसे और कहां....
कब और कहां देखें 'बिग बॉस 18' का फिनाले?
सलमान खान का सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' को आज अपना विनर मिलने वाला है. शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात 9:30 बजे प्रसारित होगा. इसे आप घर बैठे फ्री में कलर्स टीवी पर देख सकते हैं. हां, अगर आपके आस-पास टीवी मौजूद नहीं है तो भी शो का फिनाले आप जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपको इस एप पर सिर्फ 29 रुपये का रिचार्ज करने पड़ेगा. बता दें कि ये शो तीन घंटे लंबा होगा.
ये कंटेस्टेंट बने शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स
करणवीर मेहरा
चुम दरांग
रजत दलाल
विवियन डिसेना
अविनाश मिश्रा
ईशा सिंह
कई सेलेब्स जमाएंगे फिनाले में रंग
बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार होने वाला है. जिसमें आपको ना सिर्फ शो का विनर मिलेगा. बल्कि कई उम्दा परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. एक तरफ जहां करणवीर मेहरा और चुम का रोमांटिक डांस होगा. तो वहीं करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर की परफॉर्मेंस भी फिनाले में चार चांद लगाएगी. इसके अलावा इस शो में कई सेलेब्स भी हिस्सा लेने वाले हैं. खबरें तो ये भी हैं कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की स्टारकास्ट भी शो में पहुंचेगी.
ट्रॉफी के साथ विनर को मिलेगा ये इनाम
बता दें कि 'बिग बॉस 18' के विनर को शो की ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपए का कैश प्राइज भी मिलने वाला है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आखिर कौन शो के विनर का खिताब अपने नाम करेगा.
ये भी पढ़ें-
Malaika Arora या नोरा फतेही, किसकी किलर अदाओं ने लूटा दिल? ऐसा डांस वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























