Malaika Arora या नोरा फतेही, किसकी किलर अदाओं ने लूटा दिल? ऐसा डांस वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा!
Malaika Arora Dance with Nora Fatehi: मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों साथ में डांस करती नजर आ रही हैं.

Malaika Arora Dance with Nora Fatehi: डांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अमेरिकन मेनस्ट्रीम म्यीजिक वीडियोज में डेब्यू कर लिया है. वो अमेरिकन सिंगर Jason Derulo के साथ सॉन्ग स्नेक में नजर आईं. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. नोरा फतेही का डांस कहर ढा रहा है. अब एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी इस गाने पर डांस करके टेंपरेचर बढ़ा दिया है. दरअसल, हाल ही में नोरा और जेसन को गाने को प्रमोट करते हुए देखा गया.
नोरा और मलाइका का डांस वायरल
वो एक रियलिटी शो में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने डांस किया था. नोरा ने इस डांस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नोरा जेसन और मलाइका साथ में डांस करते दिख रहे हैं. नोरा और मलाइका ने अपने किलर मूव्स से तहलका मचा दिया. उनके डांस मूव्स पसंद किए गए. वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने लिखा- INSANE VIBES. स्नेक. हमारा नया गाना देखते रहिए.
View this post on Instagram
ऐसा रहा मलाइका-नोरा का लुक
इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा ब्लैक कलर की लेदर साड़ी में दिखी. उन्होंने इस लुक को व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया. ओपन हेयर और नेकलेस से उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया. वहीं नोरा फतेही को ग्रीन कलर की साड़ी में देखा गया. नोरा ने अपने लुक को मैचिंग ब्लाउज और साइड पार्टेड हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया.
बता दें कि नोरा फतेही का हनी सिंह के साथ सॉन्ग पायल भी चर्चा में बना हुआ है. इस गाने में नोरा ने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी है.
इन शोज में दिखीं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा की बात करें तो वो अपने डांस के जरिए फैंस को कायल कर देती हैं. वो रियलिटी शोज भी जज करती हैं. वो इंडियाज बेस्ट डांसर, इंडियाज गॉट टैलेंट, झलक दिखला जा, नच बलिए जैसे शोज जज कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- अजय देवगन के 'जानी दुश्मन' ने धर्म के लिए छोड़ा शोबिज, मौलाना बनकर अब कर रहे हैं ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















