Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' कब से होगा टीवी पर ऑनएयर, कौन होंगे इस बार कंटेस्टेंट, डिटेल में जानिए यहां सब कुछ
Bigg Boss 17: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बन चुके हैं. वहीं अब टीवी पर बिग बॉस के सीजन 17 के लौटने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं ये शो कब से शुरू होने वाला है.

Bigg Boss 17: बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर और मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो है. सलमान खान के इस रियलिटी शो को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. एक सीजन के खत्म होते ही दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार होने लगता है. अब तक बिग बॉस के 16 सीजन आ चुके हैं और ये सभी सीजन काफी सक्सेसफुल रहे हैं. अब फैंस ‘बिग बॉस 17’ का इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं ये शो कब टीवी पर लौटेगा और इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 17’ में धमाल मचा सकते हैं.
बिग बॉस 17 कब से होगा शुरू?
‘बिग बॉस’ ओटीटी का सीजन 2 खत्म हो चुका है और यूट्यूबर एल्विश यादव विनर बन चुके हैं. वहीं अब मेकर्स ने कलर्स पर ‘बिग बॉस 17’ को लाने की तैयारी में जुट गए हैं. बता दें कि कलर्स पर हमेशा से बिग बॉस सितंबर-अक्टूबर के बीच शुरू होता है.
वहीं बिग बॉस से जुड़े एक फैन क्लब पेज पर इसकी डिटेल्स शेयर की गई हैं जिसके मुताबिक ये शो 15 सितबंर के आस-पास टीवी पर लौट सकता है. यानी अब से 24 दिन बाद सलमान खान अपने शो बिग बॉस 17 से फिर से टीवी पर धमाल मचाएंगे. हालांकि इसे लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.
बिग बॉस 17 में कौन-कौन सेलेब्स आ सकते हैं नजर
बिग ब़ॉस 17 में इस बार कौन-कौन से सेलेब्स नजर आएंगे ये जानने के लिए भी फैंस बेसब्र हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रियलिटी शो के सीजन 17 के लिए दो नाम लॉक हो चुके हैं. कंफर्म कंटेस्टें में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की फाइनलिस्ट ऐश्वर्या शर्मा और UK07 राइडर उर्फ अनुराग डोभाल का नाम चर्चा में है. इनके अलावा टीवी के कई फेमस चेहरे भी बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं. इनमें दिव्यांका त्रिपाठी, मनीषा रानी, जेनिफर विंगेट का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT विनर को लेकर बोले शिव ठाकरे, 'अभिषेक ज्यादा डिजर्विंग था लेकिन एल्विश ने इतिहास रच दिया'
Source: IOCL






















