Bigg Boss 17: Mannara Chopra को लेकर घरवालों ने Munawar Faruqui को 'भाभी' बोलकर चिढ़ाया, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं उसके प्यार में...'
Bigg Boss 17: मनारा चोपड़ा को इस बात की भनक लग गई कि बिग बॉस 17 के घरवाले मुनव्वर फारुकी को भाभी-भाभी चिढ़ाने लगे हैं. वह कहती है कि वह उसके प्यार में नहीं पड़ रही है.

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म फर्रे की टीम घर में गई और घरवालों के साथ पूरी स्टारकास्ट ने कुछ गेम खेले थे जिससे बिग बॉस के घर के अंदर का माहौल बदल गया था.
घरवालों ने मुनव्वर फारूकी को 'भाभी' बोलकर चिढ़ाया
ऐसे ही एक खेल के दौरान, घर की महिलाओं को तीन लड़कों को रिजेक्ट करना था और उनमें से एक लड़के को चुनना था जिसके साथ वे दोस्ती करना या बंधन में बंधना चाहती थीं. जब मनारा चोपड़ा की बारी आई तो उन्होंने मुनव्वर फारुकी को चुना. मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करने वाले पहले कंटेस्टेंट थे.
'भाभी' शब्द को सुनकर मनारा ने किया ऐसे रिएक्ट
मनारा और मुनव्वर की बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग रही है. उनकी शुरुआती बातचीत से ऐसा लगा कि उनके साथ अच्छा तालमेल नहीं बैठेगा. लेकिन पहले दिन से ही उनमें बॉन्डिंग शुरू हो गई. उनकी दोस्ती को पहले दिन से ही बाहर पसंद किया जाता रहा है.
आज रात के एपिसोड में जब मनारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारुकी का नाम चुना, तो सभी ने मुनव्वर को "भाभी" कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया. ऐश्वर्या शर्मा ने मनारा को कहा कि, ये एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल किसी लड़के की गर्लफ्रेंड होने पर उसे चिढ़ाने के लिए किया जाता है. मनारा इस बात को लेकर काफी सीरियस दिखीं.
मनारा ने बताया कि उन्हें लगा कि हर कोई उन्हें चिढ़ा रहा है और उसे भ्रम हो गया कि मुनव्वर ने दूसरी शादी कर ली है और उसने इस बारे में उसे नहीं बल्कि सभी को बताया. मन्नारा ने रिंकू और ऐश्वर्या शर्मा से इस बारे में बात की. जब रिंकू ने सीधे मन्नारा से पूछा कि क्या वह गलती कर रही है, तो मन्नारा ने साफ किया कि वह लड़कों के बीच बड़ी हुई है और वह मुनव्वर की दोस्ती के साथ बहुत कंफर्टेबल थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















