'बालिका वधू' के 'जग्या' यानी अविनाश मुखर्जी कर रहे हैं सलोनी लुथरा को डेट
अविनाश मुखर्जी ने कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल बालिका वधू में छोटे जगदीश यानी 'जग्या' का किरदार निभाया था.

बालिका वधू में 'छोटे जगदीश' यानी 'जग्या' का किरदार निभावने वाले अभिनेता अविनाश मुखर्जी इन दिनों खबरों में बने हुए हैं. अविनाश इन दिनों अपनी रिलेशेनशिप को लेकर खबरों में हैं. उन्होंने इस बारे में स्वीकारा है कि अभिनेता, सलोनी लुथरा, जो टाइम्स ऑफ इंडिया ब्यूटी पीजेंट की विनर रह चुकी हैं, को डेट कर रहे हैं. अविनाश ने बताया कि सलोनी से उनकी मुलाकात एक काम के सिलसिले में हुई, और उन दोनों में प्यार हो गया.
अविनाश ने कहा, "मैंने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया क्योंकि मैं चाहता था कि कोई मेरी कंपनी के लिए रिटेन कंटेंट तैयार करे. हम एक दूसरे को कॉलेज से जानते थे और मुझे पता था कि वह अच्छा लिखती हैं." इस बारे में और जानकारी देते हुए सलोनी ने कहा, "मैंने उन्हें कंटेंट राइटिंग के लिए कुछ और नामों की सिफारिश की, लेकिन उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मुझे चाहते थे. खैर जल्द ही, हमें वक्त के साथ एहसास हुआ कि हमारे बीच गहरा प्यार है."
View this post on Instagram
अविनाश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने सलोनी को अपने माता-पिता से मिलवाया, जो अमृतसर में रहते हैं. अविनाश ने बताया कहा, "सलोनी को प्रपोज करने से पहले, मेरी मां समझ गई थीं कि हमारे बीच क्या चल रहा है और हम किस तरह से एक दूसरे से बॉन्डेड हैं."
सलोनी को प्रपोज करने की बात को लेकर अविनाश ने कहा, "मैंने सुबह 4 बजे उन्हें प्रपोज किया. वास्तव में उस समय को ब्रह्ममुहूर्त के रूप में जाना जाता है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि उस दौरान भगवान ब्रह्मा जागते हैं और मुझे लगा है कि यह वक्त उन्हें प्रपोज करने के लिए शुभ था. दूसरी तरफ से हां थी, तो यह मेरे लिए खुशी की बात थी.''
सलोनी लूथरा ने भी उसी इंटरव्यू में कहा कि वह अविनाश की जग्या की लोकप्रियता के बारे में नहीं जानती थी.
View this post on Instagram
अविनाश ने कहा, "जब सलोनी को जग्या और बालिका वधू के बारे में कुछ नहीं पता था तो मुझे थोड़ी शर्मिंदगी हुई. मुझे उम्मीद थी कि वह मेरे और मेरे काम के बारे में जानती होगी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















