इंडस्ट्री में 16 साल पूरे होने पर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे, 'पवित्र रिश्ता' को याद कर बोलीं- कुछ जर्नी किस्मत में लिखी होती हैं…
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे को इंडस्ट्री में 16 साल पूरे हो गए हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस सफर को तस्वीरें शेयर कर याद किया. साथ ही पवित्र रिश्ता के 16 साल पूरे होने का भी जश्न मनाया.

Ankita Lokhande On Completing 16 Years In Industry: अंकिता लोखेंड टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस. उन्हों फिल्मों में भी खूब काम किया है. फिलहला अंकिता लाफ्टर शेफ 2 में अपने पति विक्की जैन संग नजर आ रही हैं. इस जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. वैसे अंकिता ने साल 2009 में, एकता कपूर के डेली सोप पवित्र रिश्ता से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अभिनेत्री ने शो में अर्चना के अपने किरदार से घर-घर पहचान बनाई थी. इस सीरियल में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत भी थे. वहीं 1 जून को, अंकिता को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 16 साल पूरे हुए थे. इस खास मौके पर, अभिनेत्री ने अपने अभिनय करियर के सोलह सालों को याद किया. उन्होंने अब तक किए गए अपने प्रोजेक्ट्स से अपनी तस्वीरें शेयर की है.
अंकिता लोखंडे को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पूरे हुए 16 साल
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अंकिता ने तस्वीरें शेयर कर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 16 साल के सफर को याद किया. साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, “सोलह साल पहले, मैंने सपनों, दृढ़ संकल्प और एंडवेस पॉसिबिलिटी की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. उस साधारण शुरुआत वाली चौड़ी आंखों वाली लड़की से लेकर आज मैं जो महिला बन गई हूं, हर चुनौती ने मुझे ताकत सिखाई, हर सफलता ने मुझे कृतज्ञता से भर दिया.यहां 16 साल की ग्रोथ, पैशन और स्टोरीज हैं, जिन्होंने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं.”
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता के 16 साल पूरे होने का जश्न मनाया
इस बीच, अभिनेत्री ने ग्राम पर एक वीडियो संदेश के साथ पवित्र रिश्ता के 16 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया. कैप्शन में अंकिता ने लिखा, “ कुछ जर्नी किस्मत में लिखी होती हैं… मेरी 16 साल पहले एक सपने के साथ शुरू हुई थी, अर्चना सिर्फ़ एक किरदार नहीं थी, वह मेरा एक हिस्सा बन गई. उसकी मासूमियत, ताकत, प्यार और लचीलेपन के ज़रिए, मैं एक अभिनेता और एक महिला दोनों के रूप में विकसित हुई। 16 साल बाद भी, मैं जो कुछ भी करती हूँ, उसमें उसका एक अंश अपने साथ रखती हूं. मुझे स्वीकार करने, मेरा साथ देने और मेरे साथ बढ़ने के लिए 16 खूबसूरत सालों के लिए शुक्रिया.”
View this post on Instagram
Source: IOCL






















