सुनील शेट्टी के सी-सेक्शन कंफर्ट डिलीवरी वाले बयान पर भड़की गौहर खान, बोलीं- 'जिसने बच्चे को जन्म नहीं दिया उसे क्या पता...'
Gauhar Khan: गौहर खान ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट शुरू किया है. वहीं एक्ट्रेस ने इस दौरान सुनील शेट्टी के सी सेक्शन कंफर्ट डिलीवरी वाले बयान पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया.

Gauhar Khan On Suniel Shetty Comment On C Section: गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. साल 2023 में जैद दरबार संग शादी के बाद इस जोड़ी ने 2023 में बेटे जेहान का वेलकम किया था. तब से गौहर सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अब अपना व्लॉग शुरू किया है. अपने इस व्लॉह में गौहर खान ने अपने मिसकैरज से लेकर प्रेग्नेंसी और डिलीवर पर बात की. वहीं उन्होंने सुनील शेट्टी के सी सेक्शन डिलीवरी पर दिए बयान पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और मांओं के सामने आने वाली शारीरिक और भावनात्मक चुनौतियों के बारे में समझ की कमी को बताया.
सुनील शेट्टी ने सी सेक्शन डिलीवरी को लेकर क्या कहा था?
न्यूज़18 को दिए एक इंटरव्यू में, हाल ही में नाना बने सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया की तारीफ करते हुए कहा था कि उसने सी-सेक्शन कंफर्ट के बजाय नेचुरल डिलीवरी का ऑप्शन चुना था. हालांकि उनका सी सेक्शन डिलीवरी को लेकर किये गए कमेंट की खूब जिसके बाद उन्हें क्लियपर करना पड़ा कि उनके शब्दों को गलत समझा गया था और रेफरेंस से बाहर ले जाया गया था. वहीं अब गौहर खान भी सुनील शेटटी के इस कमेंट पर भड़क गई हैं.
सुनील शेट्टी के सी-सेक्शन कंफर्ट वाले बयान पर भड़कीं गौहर खान
मां नोरंजन नाम के अपने यूट्यूब पॉडकास्ट में, गौहर खान मिसकैरज और सी-सेक्शन के स्ट्रगल के बारे में खुल कर बात करते हुए भावुक हो गईं.
गौहर खान ने सुनील शेट्टी की हालिया कमेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा कहा, "मैं अपनी पूरी आवाज़ में चिल्लाना चाहती हूं और कहना चाहती हूँ, आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? कैसे?" उन्होंने आगे कहा, "इस विषय पर बहुत सारे मिथक हैं कि अगर कोई सी-सेक्शन करवा रहा है, तो यह आसान ऑप्शन है. इतनी गलत जानकारी कैसे हो सकती है? और एक पुरुष सेलिब्रिटी के लिए ऐसा कहना, जो गर्भावस्था से नहीं गुज़रा, जिसने बच्चे को जन्म नहीं दिया, उसे नहीं पता कि सी-सेक्शन कितना दर्दनाक होता है."
View this post on Instagram
मिसकैरेज को याद कर छलका गौहर खान का दर्द
गौहर ने बेटे ज़ेहान के समय हुई अपनी सी-सेक्शन डिलीवरी के बारे में बताया. आंसुओं को रोकते हुए, उन्होंने पहली बार खुलासा किया कि जेहान को जन्म देने से पहले उनका मिसकैरेज भी हुआ था. उस वक्त उनकी प्रेग्नेंसी को 9 हफ्ते हुए थे. गौहर ने कहा कि वो एक्सपीरिंयस बहुत मुश्किल था. गौहर ने कहा, "एक बात है जो मैंने कभी किसी को नहीं बताई. ज़ेहान से पहले मेरा मिसकैरेज हुआ था. मैं आपको उस भावना के बारे में क्या बताऊं? इसे डिस्क्राइब करना इम्पॉसिबल है. यह एक प्रेग्नेंसी थी, मैंने लगभग 9 हफ्ते के बाद बच्चे को खो दिया. वह नुकसान बेहद मुश्किल था. और मैं आने वाले एपिसोड में इसके बारे में और बात कर पाऊँगीय"
दूसरी बार मां बनने वाली हैं गौहर खान
बता दें कि गौहर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इस साल की शुरुआत में, बिग बॉस 7 की विनर और उनके पति ज़ैद दरबार ने सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसेंट की थी. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की ज़रूरत है. प्यार फैलाकर दुनिया को नचाओ गाजा बेबी 2."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















