कपिल शर्मा के बाद 'द एंग्री बर्ड्स' गैंग में शामिल हुए कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह
कॉमेडियन कपिल शर्मा के बाद अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह और अभिनेता कीकू शारदा को भी 'द एंग्री बर्ड्स मूवी 2' के हिंदी वर्जन में जेटा और लियोनार्ड के किरदारों को अपनी आवाज देने जा रहे हैं.

कॉमेडियन कपिल शर्मा के बाद अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह और अभिनेता कीकू शारदा को भी 'द एंग्री बर्ड्स मूवी 2' के हिंदी संस्करण में क्रमश: जेटा और लियोनार्ड के किरदार को आवाज देने के लिए लिया गया है. कपिल इस फिल्म में रेड के किरदार को अपनी आवाज देंगे.
अर्चना ने कहा, "मैं एनिमेटेड फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हूं और 'एंग्री बर्ड्स' मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है." अर्चना ने आगे कहा, "जेटा के किरदार को आवाज देना और इस तरह के एक बड़े मनोरंजन का हिस्सा होना सौभाग्य की बात है. मेरे परिवार और प्रशंसकों द्वारा 'एंग्री बर्ड्स 2' में मुझे सुनने और कपिल शर्मा परिवार के साथ फिर से जुड़ने का मुझे इंतजार है."
साल 2016 में इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और इस साल 23 अगस्त को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया 'द एंग्री बर्ड्स मूवी 2' को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज करेगी.
नोरा फतेही ने याद किए अपने स्ट्रगल के दिन, बताया जब कास्टिंग एजेंट ने दिया था धोखा
View this post on Instagram
फिल्म के ऑरिजिनल संस्करण में लियोनार्ड के किरदार को कॉमेडियन-अभिनेता बिल हैडर ने अपनी आवाज दी थी, ऐसे में दोनों के बीच तुलना हो सकती है हालांकि कीकू इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं. कीकू शारदा ने कहा, "यह किरदार मजेदार है और मैं इसे अपने अंदाज में करने की कोशिश करूंगा."
एडल्ट वेब सीरीज 'गंदी बात' में टॉपलेस से लेकर सेक्स सीन फिल्मा चुकी इस अभिनेत्री की अब सामने आई ऐसी- ऐसी तस्वीरें कि....View this post on InstagramHey guys, meet Red.. he's got something to tell you, stay tuned for more 😎🤙
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























