तबू-ईशान से लेकर दीपिका-इरफान तक देखें पर्दे की 5 अतरंगी जोड़ियां
जब हम 'पीकू' और 'वेक अप सिड' जैसी फिल्मों के बारे में बात करते हैं तो हमें इन फिल्मों की शानदार कहानी के साथ-साथ यूनीक कास्टिंग याद आती है.

जब हम 'पीकू' और 'वेक अप सिड' जैसी फिल्मों के बारे में बात करते हैं तो हमें इन फिल्मों की शानदार कहानी के साथ-साथ यूनीक कास्टिंग याद आती है. किसी ने नहीं सोचा था कि दीपिका पादुकोण और इरफान खान की जोड़ी फिल्म 'पीकू' में इतनी खूबसूरत लगेगी कि लोग इस जोड़ी को फिर देखने की मांग करेंगे. वैसे इरफान-दीपिका और रणबीर कपूर- कोंकणा सेन शर्मा के अलावा पर्दे पर कई ऐसी जोड़ियां रही जिन्होंने पर्दे पर खूब धमाल किया. आज की स्टोरी ऐसी ही बेमेल जोड़ियों के नाम.

1. आलिया भट्ट- रणदीप हुड्डा- डायरेक्टर इम्तिआज़ अली की लाजवाब फिल्म 'हाईवे' में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. फिल्म की स्टोरी और आलिया-रणदीप की केमिस्ट्री ने कमाल कर दिखाया था.

2. ऐश्वर्या राय- रणबीर कपूर- करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर की सिज्लिंग केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

3. दीपिका पादुकोण- इरफान खान- जब बात हो बॉलीवुड फिल्मों में यूनीक जोड़ियों की तो लिस्ट में दीपिका और इरफान का नाम तो आना ही था. फिल्म 'पीकू' में दोनों की नोक झोंक ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था.

4. तबु-ईशान खट्टर- मशहूर डायरेक्टर मीरा नायर की अपकमिंग मूवी 'ए सूटेबल बॉय' 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में तबु के साथ ईशान खट्टर की जोड़ी नज़र आएगी. ट्रेलर के सामने आते ही दोनों की जोड़ी को लेकर खूब चर्चा हुई.

5. कोंकणा सेन शर्मा - रणबीर कपूर- कोंकणा और रणबीर दोनों ही एक्टिंग में माहिर हैं, ये बात उन्होंने अयान मुखर्जी की फिल्म 'वेक अप सिड' में भी साबित की. सबसे खास बात रही थी दोनों की जोड़ी दर्शकों को एकदम असली लगी, बनावटी नहीं.
Source: IOCL


























