Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम वासियों ने रिजॉर्ट में की पार्टी, पूरी टीम ने एक साथ बिताया शानदार वक्त
सब टीवी का सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah), जो पिछले एक दशक से ज्यादा समय से लाखों दिलों पर राज कर रहा है, इस शो से जुड़े कलाकार एक साथ पार्टी करते नजर आए.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Party: हाल ही में हमने देखा कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के गोकुलधाम के निवासी एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं और वहां जमकर मस्ती कर रहे हैं. उनमें से हर एक हर पल का आनंद ले रहा है. अलग-अलग खेल खेलने से लेकर पूल में मस्ती करने तक, गोकुलधाम वासी एक साथ खूबसूरत यादें बना रहे हैं और अब, अपनी मस्ती को और बढ़ाते हुए, गोकुलधाम वासियो ने रिजॉर्ट में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया है. दिलचस्प बात यह है कि हमें उनकी पार्टी की कुछ तस्वीरें मिल गई हैं, जिसमें सभी डांस फ्लोर पर एक साथ थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदार इस पार्टी में खूब डांस, सिंगिंग कर रहे हैं. 'जेठालाल' उर्फ दिलीप जोशी, 'डॉ हाथी', 'अय्यर', 'आत्माराम तुकाराम भिड़े', 'सोढ़ी', 'बापूजी', 'टप्पू सेना' और महिला मंडल को एक साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. वहीं कुछ समय से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बबीता' की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की खबरें सामने आई थीं. हालांकि, निर्माता असित कुमार मोदी ने इस खबर को खारिज कर दिया और कहा कि मुनमुन इस शो का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, 'मुनमुन दत्ता 'बबीता जी' के रूप में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बनी हुई हैं. उनके शो छोड़ने की बात सिर्फ अफवाह है और गलत है'.
यह भी पढ़ेंः
Kareena Kapoor Khan ने तैयार की बेटे Taimur Ali Khan की हेल्दी खाने से भरी फुल प्लेट, आप भी देखें
Then and Now: पहले इतनी खूबसूरत और फिट थीं, अब कुछ ऐसी दिखती हैं Sameera Reddy, देखें तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























