कुली नंबर 1 के गाने ‘हुस्न है सुहाना’ पर जमकर नाचीं Taarak Mehta की अंजलि भाभी, करिश्मा कपूर की दिखी पूरी झलक
सुनयना फौजदार ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. पीले रंग की शॉर्ट ड्रेस में सुनयना का डांस करिश्मा कपूर की याद दिला रहा है. उनमें करिश्मा की झलक साफ देखी जा रही है.

क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन और सारा अली खान की कुली नंबर 1 रिलीज़ हुई है. लिहाज़ा इन दिनों लोगों के सिर पर इस फिल्म के गानों का भूत चढ़ा हुआ. 90 के दशक में भी कुली नं. 1 रिलीज हुई थी जिसमें करिश्मा कपूर और गोविंदा थे. वरुण और सारा उसी के रीमेक में नज़र आए हैं. वहीं अब गोविंदा -करिश्मा की इसी फिल्म के हिट सॉन्ग ‘हुस्न है सुहाना’ पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजलि भाभी यानि सुनयना फौजदार (sunayana fozdar) ने जमकर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सुनयना फौजदार का धमाकेदार डांस
सुनयना फौजदार ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. पीले रंग की शॉर्ट ड्रेस में सुनयना का डांस करिश्मा कपूर की याद दिला रहा है. उनमें करिश्मा की झलक साफ देखी जा रही है.
View this post on Instagram
वहीं इसके कैप्शन में सुनयना ने 90 के दशक का होने पर प्राउड फील करने की बात भी कही हैं. उन्होंने लिखा है कि 90 के दशक में वो पैदा हुई इसीलिए उन्हें डांस और एक्टिंग से लगाव हुआ. खास बात ये है कि इस वीडियो पर उनके फैंस भी मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. वो उनके डांस की तारीफ तो कर ही रहे हैें लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ताजे एपिसोड को लेकर भी बात कर रहे हैं. वो उन्हें समझा रहे हैं कि मेहता साहब ने वाकई पिज्जा नहीं खाया है.
लॉकडाउन के बाद शो से जुड़ी
सुनयना फौजदार पहले से तारक मेहता के शो का हिस्सा नहीं थीं. बल्कि वो लॉकडाउन के बाद शो से जुड़ी हैं. क्योंकि शो में पिछले 12 सालों से अंजलि तारक मेहता का किरदार निभा रहीं नेहा मेहता ने शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद मेकर्स ने इस रोल के लिए सुनयना फौजदार को चुना. वहीं शो में भले ही इन्होंने हाल ही में एंट्री ली हो लेकिन उन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
काफी स्टाइलिश हैं नई अंजलि भाभी
सुनयना फौजदार काफी स्टाइलिश है और उनका इंस्टाग्राम उनकी ऐसी ही खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है. वो अक्सर स्टाइलिश अंदाज़ में फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Source: IOCL





























