Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लंदन जाने की वजह से शो से पोपटलाल को कर दिया था बाहर, ऐसे मिली एंट्री
टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है

टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, ऐसे में शो के सभी किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं. फिर चाहे वो 'जेठालाल' का किरदार हो या 'नट्टू काका' का. वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'पोपटलाल' का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम पाठक (Shyam Pathak) ने भी अपने किरदार से फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. सीरियल में अविवाहित पुरुष की भूमिका निभाने वाले श्याम पाठक असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और 3 बच्चों के पिता हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले श्याम की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. दरअसल, साल 2017 में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) एक लाइव शो के लिए लंदन गए थे. लंदन में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकारों को पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं थी. वहां लोगों ने दिलीप से रिक्वेस्ट की कि वो 'पोपटलाल' के साथ कोई एक्ट करें. उस वक्त श्याम पाठक मुंबई में ही थे. दिलीप ने श्याम को फोन किया और पूछा कि क्यो वो लंदन में परफॉर्म करने आएंगे. दिलीप की बात सुनकर श्याम बहुत खुश हुए और बिना देर किए लंदन के लिए रवाना हो गए. वहीं लंदन जाने से पहले श्याम ने प्रोडक्शन हाउस को भी इसकी जानकारी नहीं दी थी. वहां शो करके जब श्याम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर वापस आए तो उन्हें पता चला कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, जब श्याम पाठक को पता चला कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है तो वो काफी डर गए. बिना बताए इस तरह जाने से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर काफी नाराज़ हुए थे. खबरों की मानें तो लगभग 4 दिन तक उन्हें शो से बाहर रखा गया, जिसके बाद श्याम ने शो की पूरी टीम और प्रड्यूसर से माफी मांगी, फिर उनकी शो में दोबारा वापसी हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























