सुशांत के पिता ने रिया पर लगाए ये गंभीर आरोप- परिवार से किया दूर, एक्ट्रेस की मां और भाई को लेकर भी किया बड़ा खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती पर प्यार में सुशांत को फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. रिया पर प्यार में सुशांत को फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मुकदमा संख्या 241/20 है. पटना से चार पुलिस वालों की टीम मुंबई पहुंच गई है.
ये हैं पापा के के सिंह के आरोप:
- सुशांत के परिवार का कहना है कि सुशांत को हमारे परिवार से रिया ने दूर किया और रिया के परिवार को सुशांत अपना परिवार मानने लगे थे.
- उन्होंने बताया कि रिया के भाई को सुशांत ने अपनी कंपनी में डायरेक्टर बनाया. रिया की मम्मी उनके साथ घर में रहती थीं.
- उनका कहना है कि रिया की मम्मी की काफी दखलअंदाजी थी.
- सुशांत के प्रोजेक्ट, उनके बिजनेस और फाइनेंस डील्स भी रिया करती थीं.
- सुशांत के डिप्रेशन के इलाज की जिम्मेदारी भी रिया ने ली थी.
- डॉक्टर से लेकर हर फैसला रिया ने ही लिया था. सुशांत की बीमारी के बारे में रिया ने उनके परिवार से छुपाया.
- सुशांत अपनी बहनों से ना मिले इसके लिए रिया ने विला और रिजॉर्ट का रूख किया. बांद्रा का घर भी सुशांत से रिया की पसंद से दिसंबर 2019 में लिया था.
मुकदमा संख्या 241/20 है. पटना से चार पुलिस वालों की टीम मुंबई गई है. मुकदमा में आईपीसी की 406, 420, 341,323,342 धाराएं लगाई हैं. सुशान्त सिंह के पिता ने लाचारी जताते हुए कहा है कि वह बीमार रहते हैं इसलिए इस मामले में मुकदमा लड़ने के लिए मुंबई नहीं जा सकते हैं. इसलिए पटना में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पटना के एसएसपी ने कहा कि यह विशेष परिस्थिति में दर्ज कराया गया है.इसके एफआईआर को क्लासिफाइड श्रेणी में रखा गया है और कोर्ट में भेज दिया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे पूछताछ की थी. वहीं कुछ ही दिनों पहले रिया चक्रवर्ती ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था.
पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. सुशांत सिंह के अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि उनके शरीर पर किसी भी तरह के चोट निशान नहीं मिले थे. इसमें बताया गया कि उनकी मौत फांसी के वजह से दम घुटने से हुई. उसके बाद उनकी प्रोविजनल विसरा रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया कि उनके शरीर में किसी भी तरह केमिकल या जहर नहीं मिला था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























