Spider-Man: No Way Home का पहला दमदार पोस्टर जारी, स्पाइडर मैन स्टार Tom Holland के सामने होंगे कई सारे विलेन
Spider-Man: No Way Home First Poster: पोस्टर में विलेम डैफो के ग्रीन गोब्लिन की एक झलक के साथ साथ इलेक्ट्रो की रोशनी, सैंडमैन की रेत और टॉम हॉलैंड का एक्शन एक साथ देखने को मिल रहा है.

Spider-Man: No Way Home First Poster: सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures) और मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) ने हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) का पोस्टर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. ये फिल्म 17 दिसंबर को इंडियन थिएटर्स में नजर आएगी. जिसमें एक बार फिर टॉम हॉलैंड (Tom Holland) और जेंडाया (Zendaya) की सुपरहिट जोड़ी धमाल करते नजर आएगी. ये फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

पोस्टर में विलेम डैफो के ग्रीन गोब्लिन की एक झलक के साथ साथ इलेक्ट्रो की रोशनी, सैंडमैन की रेत और टॉम हॉलैंड का एक्शन एक साथ देखने को मिल रहा है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ''मल्टीवर्स रिलीज हो चुका है. स्पाइडर मैन: नो वे होम विशेष रुप से सिनेमाघरों में 17 दिसंबर को रिलीज होगी.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस बार फिल्म की खासियत ये है कि स्पाइडर मैन के साथ डॉक्टर स्ट्रेंज भी नजर आएंगे. ये फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां से स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम खत्म हुई थी. इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. जिसमें स्पाइडर मैन लगातार मुश्किलों में फंसा हुआ है और उसके अपने ही उसके दुश्मन बनते जा रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
एक्टर टॉम होलैंड ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''ये फिल्म आपको पागल करने वाली है. यकीन करिए.'' बता दें एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि आखिर कास्ट कैसे इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म को शूट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को आखिरी समझ कर दिलों जान से काम कर रहे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























