Thug Life Advance Booking: कन्नड़ भाषा विवाद के बीच 'ठग लाइफ' ने एडवांस बुकिंग से कर ली करोड़ों की कमाई, जानिए डिटेल्स
Thug Life Advance Booking: कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से मोटी कमाई की है.

Thug Life Advance Booking: साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी फिल्म ठग लाइफ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर खूब बज बना हुआ है. विवाद का हिस्सा बनने के बाद भी कमल हासन के फैंस इसे देखने के लिए जा रहे हैं. फैंस ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग भी खूब की है. एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने पहले ही करोड़ों में कमाई कर ली है.
ठग लाइफ ओपनिंग डे पर धमाल मचाने वाली है. फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हुई है फिर भी इसने करोड़ों की कमाई रिलीज होने से पहले ही कर ली थी. एडवांस बुकिंग के नंबर भी हर दो घंटे में बढ़ते जा रहे हैं.
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
ठग लाइफ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये पहले दिन करोड़ों में है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ठग लाइफ ने एडवांस बुकिंग से 13.89 करोड़ की कमाई कर ली है. ये तो रिलीज से पहले की ही कमाई है. ओपनिंग डे पर कमल हासन ने शानदार कमाई करने के लिए कमर कस ली है. फिल्म में वो एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं.
कर्नाटक में नहीं हुई रिलीज
कमल हासन ने एक इवेंट में कह दिया था कि कन्नड़ भाषा तमिल से बनी है. जिसके बाद से विवाद छिड़ गया है. कर्नाटक में फिल्म को बैन करने की मांग उठ गई थी. जिसके बाद आज ये फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हुई है. इस वजह से कमल हासन को मोटा नुकसान हुआ है. करीब 15 करोड़ का नुकसान ठग लाइफ को हुआ है.
इतने बजट में बनी फिल्म
ठग लाइफ के बजट की बात करें तो ये करीब 350 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. फिल्म के लिए सेलेब्स ने मोटी रकम ली है. कमल हासन और डायरेक्टर मणिरत्नम ने फीस नहीं ली है बल्कि उनका प्रॉफिट में शेयर होने वाला है.
ये भी पढ़ें: शिवांगी जोशी के घर बजने वाली हैं शहनाईयां, बहन ने सगाई की तारीख भी बता दी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















