Sardar 2: 'सरदार 2' के सेट पर कार्थी को लगी थी चोट, अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने शेयर किया एक्टर का हेल्थ अपडेट
Karthi Health Update: 'सरदार 2' के सेट एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान कार्थी को चोट लग गई थी. वहीं अब फिल्म के प्रोड्यूस ने एक्टर का हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

Karthi Health Update: 'सरदार 2' के सेट पर एसजे सूर्या के साथ एक हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कार्थी को लिगामेंट में चोट लग गई थी. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को मैसूर में शूटिंग के दौरान हुई. वहीं फिल्म के निर्माता लक्ष्मण ने अब कार्थी का हेल्थ अपडेट शेयर किया है.
कैसी है अब कार्थी की हालत?
फिल्म मेकर लक्ष्मण ने कार्थी का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि डॉक्टरों ने कार्थी को रेस्ट करने और ठीक होने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी लेने की सलाह दी है,. निर्माता ने आगे कहा कि एक्शन सीन के दौरान अभिनेता का पैर मुड़ गया, लेकिन शुक्र है कि चोट ज्यादा सीरियल नहीं थी. उन्होंने पुष्टि की कि यह लिगामेंट का फटना था और ये भी कहा कि फिल्म की शूटिंग सोमवार, 10 मार्च को फिर से शुरू हो जाएगी.
लक्ष्मण ने ये भी बताया कि टीम ने फिल्म के सभी बाहरी हिस्सों की शूटिंग पूरी कर ली है, इसलिए चेन्नई में अब इनडोर सीक्वेंस की शूटिंग होगी.
View this post on Instagram
2024 में शुरू हुई थी 'सरदार 2' की शूटिंग
बता दे कि 2022 के एंड में सरदार की सफलता के बाद, निर्देशक पी.एस. मिथ्रान ने चेन्नई में एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान इसके सीक्वल की पुष्टि की थी. प्रमोशनल टीज़र के ज़रिए फ़िल्म की ऑफिशियल अनाउंसटमेंट की गई थी., सरदार 2 में कार्थी दो अलग-अलग पीरियड की कहानी में डबल रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म की मेकिंग 2024 में शुरू हुई थी. कार्थी के साथ सरदार 2 में अभिनेत्री राजिशा विजयन पहली फिल्म में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी, जबकि एसजे सूर्या, मालविका मोहनन और आशिका रंगनाथ भी प्रमुख भूमिकाएं निभाएंगे.
कार्थी की अपकमिंग फिल्में
सरदार 2 के अलावा, कार्थी की अपकमिंग फिल्मों में कैथी 2 शामिल हैं. कार्थी अभिनेता नालन किमारसामी के निर्देशन में बनी फिल्म वा वाथियार में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाते दिखेंगे. यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:-एक महीने में 94 किलो से कैसे 77 किलो के हुए थे हनी सिंह? कैसे घटाया था 17 किलो वजन? ट्रेनर ने बता दिया सीक्रेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















