एक्सप्लोरर
एक महीने में 94 किलो से कैसे 77 किलो के हुए थे हनी सिंह? कैसे घटाया था 17 किलो वजन? ट्रेनर ने बता दिया सीक्रेट
Honey Singh Transformatio: यो यो हनी सिंह एक महीने में ही फैट से फिट हो गए हैं. उन्होंने अपना 17 किलो वजन घटाया है. चलिए जानते हैं आखिर किस डाइट प्लान और वर्कआउट को हनी सिंह ने फॉलो किया था.
रैपर और म्यूजिक सेंसेशन हनी सिंह ने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने एक महीने में 17 किलो वजन घटाय़ा था. वहीं अब हनी सिंह के ट्रेनर ने उनके 94 किलो से 77 किलो होने का सीक्रेट का भी खुलासा कर दिया है.
1/11

2000 के दशक के एंड में म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचाने वाले भारत के सबसे फेमस रैपर्स में से एक, 'यो यो' हनी सिंह की फिटनेस जर्नी, फिजिकल और मेटली दोनों तरह से एक उतार-चढ़ाव भरी रही है. उन्होंने करीब 5 साल तक बाइपोलर डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जंग लड़ी थी.
2/11

. वे इस बीमारी की वजह से साढ़े तीन साल तक घर से बाहर भी नहीं निकले. उन्हें शराब की लत भी लग गई थी. इस दौरान उनका वजन भी काफी बढ़ गया था लेकिन फिर उन्होंने खुद को हेल्दी लाइफ जीने के लिए प्रेरित किया और आज वे फैट से फिट हो गए हैं.
Published at : 05 Mar 2025 10:57 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























