Salaar Release Review Live: 116 करोड़ की बंपर कमाई के साथ साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी 'सालार'!
Salaar Release Review Live: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

Background
Salaar Release Review Live:‘केजीएफ’ फेम प्रशांत नील एक और क्राइम, एक्शन थ्रिलर के साथ वापस आ गए हैं. प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के लीड रोल वाली फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ 22 दिसंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये क्राइम थ्रिलर फिल्म फिक्शनल शहर खानसार पर बेस्ड है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. इसका सबूत इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कलेक्शन है.
‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में ही कर लिया है बंपर कलेक्शन
प्रभास की सालार की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. इसका उदाहरण फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग है और इसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कईं करोड़ का कलेक्शन कर लिया. फिल्म के एडवांस बुकिंग से हुई कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सालार के देशभर में 21 लाख 24 हजार 171 टिकट बिके थे. जिनसे इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 46 .42 करोड का कलेक्शन कर लिया है.
सालार करेगी बंपर ओपनिंग
सालार के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के आंकड़े बेहद शानदार है. इसी के साथ इस फिल्म के रिलीज के पहले दिन बंपर ओपनिंग करने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म 70 से 80 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो प्रभास की फिल्म शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज मूवी डंकी से काफी आगे निकल जाएगी. बता दें कि डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसकी ओपनिंग डे की कमाई 30 करोड़ रुपये रही है. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर हैं. देखना दिलचस्प होगा कि प्रभास की सालार ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करती है.
'सालार' की स्टार कास्ट
सालार का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है और इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन ने अहम रोल निभाया है. इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीद हैं.
Salaar Box Office Collection: सालार बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर
सालार ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. दरअसल सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसने शाहरुख खान की पठान, जवान और एनिमल का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है.
सालार: दूसरे दिन का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
पहले दिन दमदार कलेक्शन करने के बाद 'सालार' दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के दूसरे दिन के एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 15.86 करोड़ कमा लिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























