Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने दिखाया अपना जलवा, पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कर डाली करोड़ों की कमाई
Dunki Release Review Live Updates: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

Background
Dunki Release Review Live: साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा. साल की शुरुआत में बॉलीवुड के किंग खान ने चार साल के ब्रेक के बाद पठान के साथ कमबैक किया था और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके बाद शाहरुख खान ने जवान से सिनेमाघरों में तहलका मचाया. एक्टर की इस फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.
वहीं अब जब साल खत्म होने वाला है को किंग खान ने 'डंकी' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है . फिल्म जब आज रिलीज हो गई है तो इसके बंपर ओपनिंग करने की पूरी उम्मीद है.
'डंकी' ने एडवांस बुकिंग में ही कर ली है करोड़ों की कमाई
वहीं 'डंकी' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म के पहले दिन के लिए धुआंधार टिकट सेल हुए हैं. फिल्म के फर्स्ट डे के लिए देशभर में 4 लाख 95 हजार 874 टिकट सेल हुए हैं और इसी के साथ 'डंकी' ने रिलीज से पहले 13 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि डंकी की एडवांस बुकिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं है बावजूद इसके शाहरुख खान की इस फिल्म के ओपनिंग डे पर 35 से 40 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद है. गौरतलब है कि 'डंकी' गुरुवार को यानी वीकडेज पर रिलीज हो गई है ऐसे में फिल्म अगर 35 से 40 करोड़ की ओपनिंग करती है तो ये काफी शानदार कलेक्शन होगा.
'डंकी' स्टार कास्ट
'डंकी' में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और दीया मिर्जा ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है.हाल ही में दुबई में डंकी के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने फिल्म के प्लॉट के बारे में बात की थी, शाहरुख खान ने कहा था कि उनकी आने वाली फिल्म डंकी उन लोगों के बारे में है जो घर से दूर रह रहे हैंय उन्होंने कहा था, "डंकी उन सभी लोगों के बारे में है, जिन्होंने काम के कारण अपना घर छोड़ दिया है और कहीं और घर बना लिया है, जैसे आप लोगों ने दुबई में बनाया है. हम जहां भी होते हैं वह घर बन जाता है. यह फिल्म उसी का जश्न मनाती है. लेकिन जहां घर है वहां दिल है."
Dunki Advance Booking 3rd Day: तीसरे दिन के लिए भी डंकी की हुई है शानदार एडवांस बुकिंग
शाहरुख खान स्टारर डंकी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने 30 करोड़ से ओपनिंग की थी और दूसरे दिन भी इसके अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है. इस बीच फिल्म की तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी के तीसरे दिन के लिए अभी तक 1लाख 39 हजार 767 टिकट सेल हुए हैं. जिसके बाद फिल्म ने अपनी प्री टिकट सेल से 4.77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
Dunki Box Office Collection Day 1:शाहरुख खान की डंकी ने की शानदार ओपनिंग
शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म डंकी भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसने अच्छा खासा कलेक्शन भी किया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ने अपनी रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























