Watch: थलापति विजय ने चेन्नई में होस्ट की इफ्तार पार्टी, व्हाइट कुर्ते संग टोपी पहने आए नजर, वीडियो वायरल
Vijay Thalapathy Iftar Party: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वो इफ्तार पार्टी करते हुए नजर आए. ये वीडियो चेन्नई का है.

Vijay Thalapathy Iftar Party: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ना सिर्फ अपनी फिल्मों और दमदार एक्टिंग के लिए फैन्स के फेवरेट हैं बल्कि राजनीति में एंट्री के बाद से उनके तेवर भी खासे तेज हो चुके हैं. वहीं रमजान के बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो इफ्तार पार्टी करते हुए नजर आए. ये वीडियो चेन्नई का है. वीडियो में एक्टर व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आए. जिन्होंने सिर पर टोपी पहनी हुई है और वो नमाज में हिस्सा लेते भी दिखाई दिए.
थलापति विजय ने होस्ट की इफ्तार पार्टी
एक्टर विजय का ये वीडियो ANI ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें विजय के साथ उनकी पार्टी तमिलगा वेटट्री कजागम (TVK) के फाउंडर भी नजर आ रहे हैं. . ये इफ्तार पार्टी उनकी पार्टी टीवीके की तरफ से आयोजित की गई थी. इस दौरान थलपति विजय रोजेदारों के साथ बैठकर दुआ करते दिखाई दिए. उन्होंने व्हाइट कुर्ते के साथ सिर पर टोपी भी पहनी हुई है.
#WATCH | Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) founder and chief Vijay hosts 'Iftar' during Ramzan month in Chennai pic.twitter.com/JLDkfbwLZJ
— ANI (@ANI) March 7, 2025
विजय की वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
थलापति विजय के फैंस जहां इस वीडियो को देखकर एक्टर की तारीफ करते हुए नजर आए. वहीं कुछ यूजर्स एक्टर को ट्रोल करते भी दिखे. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये तुष्टिकरण में इतना पागल हो गया है कि इसने अपना धर्म कर्म सब नाश कर लिया है.' दूसरे ने लिखा कि, 'नई नई पार्टी बनाई है, भाई जान को खुश तो करना ही पड़ेगा.' इसके अलावा एक यूजर ने एक्टर से कहा कि, 'वोट के लिए क्या-क्या करना पड़ रहा है.'
नई नई पार्टी बनाई है,
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) March 7, 2025
भाई जान को खुश तो करना ही पड़ेगा
Why on earth they hate hindu practices and hate hindi language and then sit and listen to non hindu religious sermons and feel lighter listening to Urdu? Why?https://t.co/RVpo0wcSmF
— SHAKSINGH (@shaksingh) March 7, 2025
फिल्मों से राजनीति में पहुंचे थलापति विजय
बता दें कि थलपति विजय ने तमिलनाडु की राजनीति में अपनी फिल्मों की ही तरह धमाकेदार एंट्री ली थी. उनकी पार्टी तमिलगा वेटट्री कजागम ने विजय के लिए जो पहली रैली आयोजित की थी, उसमें तीन लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया था.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























