रजनीकांत ने बताया कैसे रहते हैं इतने पॉजिटिव, खोला अपनी सफलता के पीछे का बड़ा राज
Rajinikanth: साउथ सिनेमा और बॉलीवुड दोनों जगह बराबर की पहचान रखने वाले रजनीकांत ने अपनी पॉजीटिव एनर्जी के बारे में बताया है. जानें कैसे सुपरस्टार रहते हैं इतने सकारात्मक

Rajinikanth: साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में अपनी पॉजिटिव वाइब के राज का खुलासा किया है. रजनीकांत ने कहा कि उनकी पॉजिटिविटी का राज क्रिया योग है, जिसकी उन्होंने जमकर प्रैक्टिस की है.
रजनीकांत पहुंचे वाईएसएस आश्रम
दरअसल, रजनीकांत रांची के वाईएसएस आश्रम के दौरे पर हैं.उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए अपने फैंस को यह जानकारी दी है.इस वीडियो में रजनीकांत ने कहा, "मैं रांची में वाईएसएस आश्रम में हूं, पहली बार 2002 में पहुंचा था और तीसरी बार अब यहां मौजूद हूं.
इस अवसर पर खुशी जाहिर की
उन्होंने कहा, "गुरु की कृपा से मुझे यहां दो दिन बिताने और आश्रम को अच्छी तरह से देखने के सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इसी बीच मुझे गुरु के कमरे में बैठकर ध्यान करने का भी मौका मिला. मेरे बिताए इस समय को शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं. एक घंटे का बिल्कुल पता ही नही चला. जब मैं ध्यान से बाहर आया तब मैं बेहद खुश महसूस कर रहा हूं
योग के बारे में भी बताया
रजनीकांत ने अपनी प्रेक्टिस पर बात करते हुए बताया कि लोग मुझे जीवंत समझते हैं और जब वे मुझसे मिलते हैं तो पॉजिटिव महसूस करते हैं. इसके पीछे की वजह मेरा योग करना है जब से मैंने योग शुरू किया तबसे मैं काफी बदल गया हूं इन बदलावों को कैसे बयां करूं ये समझ नही आता.
कब से शुरु किया योग
एक्टर ने बताया मैंने साल 2002 में क्रिया योग का अभ्यास शुरू कर दिया था और इसे 21 करते हुए 21 साल हो गए हैं. मैं अनुशासित रहा और समय समय पर सही तरीके से करने लगा था. इस प्रेक्टिस को करते हुए कभी कभी मुझे शक होने लगता था लेकिन मैंने इसे जारी रखने का फैसला किया और कुछ समय बाद इसके बदलाव भी दिखाए दिए
एक्टर ने किया खुलासा
रजनीकांत ने खुलासा करते हुए बताया कि 10-12 साल बाद ही उन्हें वास्तव में इसके प्रभावों का एहसास होने लगा. उन्होंने क्रिया योग के फायदे बताते हुए कहा "इसने मुझे हमेशा एक अनोखी तरह की शांति दी है. इस दुनिया में होने और सांसारिक कार्य करने के बावजूद मैं अलग महसूस करता हूं.
बिना किसी प्रयास के चीजें अपने-आप हो जाती हैं आगे बात करते हुए "रजनीकांत ने कहा "अगर गुरु एक बार हमारा हाथ पकड़ लें और हम चाहे छोड़ भी दें, लेकिन वे हमें कभी नहीं छोड़ते, वे हमेशा हमारे साथ रहते हैं"
ये भी पढ़े: डूबता करियर बचाने के लिए इन स्टार्स ने चुना नेगेटिव किरदार, फिर एक्टिंग से मचाया भौकाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























