Kirthee Suresh ने फाइनली बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी की कंफर्म, जानें- कब और कहां लेंगी सात फेरे
Kirthee Suresh: कीर्ति सुरेश ने फाइनली कंफर्म कर दिया है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी संग शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा कर दिया है कि वे कब और कहां सात फेरे लेंगी.

Kirthee Suresh Confirm Wedding With Antony Thattil: साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस के जल्द शादी करने की खबरें. वहीं कीर्ति ने भी फाइनली कंफर्म कर दिया है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी कर रही हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस कब सात फेरे लेंगी?
कब और कहां शादी कर रहीं हैं कीर्ति सुरेश
न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस हाल ही में अपने परिवार के सदस्यों के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान पैपराज़ी से बातचीत में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड एंटनी के साथ अपनी शादी की कंफर्मेशन की और खुलासा किया कि वे दिसंबर 2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी शादी के फंक्शन गोवा में होंगे.
एक्ट्रेस ने कहा, “अगले महीने मेरी शादी है. इसीलिए मैं श्रीवरु के दर्शन के लिए आई हूं. शादी गोवा में होगी.'' हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तारीखों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रूमर्स फैले हैं कि फंक्शन 11 और 12 दिसंबर को उनके करीबी और फैमिली की मौजूदगी में होंगे.
View this post on Instagram
कीर्ति ने एंटनी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कब की?
इस महीने की शुरुआत में कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए एंटनी के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "15 साल और गिनती अभी भी जारी है और ये हमेशा रहेगी."उन्होंने कैप्शन में 'एनवाईकेई' को हाइलाइट किया था.
View this post on Instagram
कौन हैं कीर्ति के होने वाले दूल्हे मियां एंटनी?
एंटनी दुबई बेस्ड एक बिजनेसमैन हैं. उनकी अपने होमटाउन कोच्चि में रिसॉर्ट्स की एक सीरीज भी है. कीर्ति के होमटाउन चेन्नई में भी उनके कुछ बिजनेस रजिस्टर्ड हैं. वहीं एक्ट्रेस मेनका सुरेश और जी सुरेश कुमार की बेटी हैं. कीर्ति ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शोबिज में अपना करियर शुरू किया.फिर उन्होंने गीतांजलि के साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत की थी.
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं कीर्ति सुरेश
कीर्ति जल्द ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म जियो स्टूडियोज द्वारा एटली और सिने1 स्टूडियोज के सहयोग से प्रेजेंट की गई है. इसका निर्माण ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज द्वारा किया गया है. खबर है कि बेबी जॉन में सलमान खान भी कैमियो करेंगे. यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड ने किया बायकॉट, एक सुपरस्टार ने करियर किया बर्बाद, फिर इस एक्टर ने खड़ा कर दिया अपना साम्राज्य
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















