आंखें हुई नम, सिर पर डाला पानी, IPL में RCB की जीत पर इमोशनल हुए अल्लू अर्जुन के बेटे, बोले- 'मैं विराट की वजह से क्रिकेट में आया'
Allu Arjun On RCB IPL 2025 Victory: आईपीएल फाइनल में विराट कोहली की टीम आरसीबी की जीत पर पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन के बेटे अयान भी इमोशनल हो गए. एक्टर ने बेटे के रिएक्शन की वीडियो इंस्टा पर शेयर की है.

Allu Arjun Son Emotional Post: अल्लू अर्जुन ने पुष्पाराज के किरदार में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. उनके देश और पूरी दुनिया में करोड़ों फैंस हैं. लेकिन सुपरस्टार के बेटे अयान क्रिकेटर विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. वहीं बीते दिन आईपीएल 2025 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की रोमांचक जीत को देखकर अल्लू अर्जुन ने बेटे अयान काफी इमोशनल हो गए थे. सुपरस्टार ने अपने बेटे की विराट कोहली को मैदान पर रोते देखकर भावुक होने की प्यारी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
विराट कोहली की जीत पर अल्लू अर्जुन के बेटे हुए इमोशनल
इंस्टा पर शेयर की गई वीडियो में अल्लू अर्जुन अयान से पूछते हैं, क्या तुम खुश हो?" अयान कहते हैं, "आखिरकार 18 साल बाद, मैं कोहली से इतना प्यार करता हूं. मैं उनकी वजह से क्रिकेट में आया." अयान इस दौरान तब इमोशनल हो जाते है जब वह जीत के बाद विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाते हुए टीवी पर देखते है. अल्लू अर्जुन अपने बेटे से पूछते हैं कि अयान क्या हुआ और एक्टर का बेटा भावुक होने से खुद को नहीं रोक पाता. फिर अयान अपने ऊपर थोड़ा पानी डालते हैं और एक्साइटमेंट में चिल्लाते है. "आखिरकार, 18 साल बाद!" आरसीबी की जीत पर अपने बेटे का रिएक्शन देखकर अल्लू अर्जुन अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
वहीं अपने बेटे अयान के इस प्यारे रिएक्शन का वीडियो शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने कैप्शन में लिखा: "अयान बहुत भावुक हो रहा है, विराट कोहली फैन बॉय मोमेंट. बहुत प्यारे मेरे चिन्नी बाबू अल्लू अयान आरसीबी, आईपीएल 2025."
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन ने भी आरसीबी की जीत का मनाया जश्न
वहीं पुष्पा स्टार ने भी आईपीएल 2025 में आरसीबी को मिली जीत का जश्न मनाया. उन्होंने टीम की एक हैप्पी मोमेंट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ इंतजार खत्म हुआ, आखिरकार ई साला कप नामदे, हम इस दिन का 18 साल से इंतजार कर रहे थे. आरसीबी को बहुत-बहुत मुबारकबाद.”
ये भी पढ़ें:-सूरज ढलने के बाद कुछ नहीं खाती हैं मलाइका अरोड़ा, एक्ट्रेस ने फाइनली बता दिया अपना फिटनेस सीक्रेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















