Hanu Man Box Office Collection Day 14: 'फाइटर' के आते ही ‘हनु मान’ की घटी कमाई फिर भी 150 करोड़ के हुई पार, जानें-14वें दिन का कलेक्शन
Hanu Man Box Office Collection: ‘हनु मान’ अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी चमक खोती जा रही है. ऋतिक रोशन की फाइटर ने तो आते ही फिल्म की कमाई का ग्राफ भी गिरा दिया है.

Hanu Man Box Office Collection Day 14: संक्रांति रिलीज तेलुगु फिल्म ‘हनु मान’ पिछलो दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर धूम बवाल काट रही थी. इस फिल्म ने महेश बाबू की गुंटूर कारम, कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस और धनुष की कैप्टन मिलर सहित कईं फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी थी. छोटे बजट में बनी ‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की. हालांकि अब सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर रिलीज हो चुकी है. फाइटर के आते ‘हनु मान’ की कमाई काफी घट गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘हनु मान’ ने रिलीज के 14वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘हनु मान’ ने रिलीज के 14वें दिन कितनी कमाई की?
‘हनु मान’ को रिलीज हुए अब दो हफ्ते हो रहे हैं. तेजा सज्जा स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. हालांकि फिल्म की शुरुआत धीमी रही थी लेकिन फिर इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और इसी के साथ ‘हनु मान’ ने खूब नोट छापे. यहां तक कि इस फिल्म ने महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया.
‘हनु मान’ के पहले हफ्ते का कलेक्शन 99.85 करोड़ रुपये रहा इसके बाद भी फिल्म ने जमकर कमाई की लेकिन अब रिलीज के 13वें दिन (3.5 करोड़) से फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी जा रही है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 14वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के 14वें दिन 3. करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘हनु मान’ का 14 दिनों का कुल कलेक्शन अब 150.15 करोड़ रुपये हो गई है.
‘हनु मान’ की कमाई पर फाइटर की रिलीज से पड़ा असर
ऋतिक रोशन और दीपिका की फाइटर 25 जनवरी यानी बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने आते ही ‘हनु मान’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगाड़ दिया है और इसी के साथ तेजा सज्जा की कमाई की रफ्तार भी थमती सी नजर आ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘फाइटर’ के आगे ‘हनु मान’ गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर कितना कारोबार कर पाती है.
‘हनु मान’ स्टार कास्ट
‘हनु मान’ को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. बता दें कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मेकर्स ने फिल्म के सेकंड पार्ट ‘जय हनुमान’ की भी अनाउंसमेंट की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















