कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को कोर्ट से मिली सशर्त जमानत, 12 करोड़ के सोने के साथ हुई थीं गिरफ्तार
Gold Smuggling Case: गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को अब जमानत मिल गई है. जानकारी के अनुसार जमानत देते हुए उनपर दो शर्तें भी लगाई हैं.

Gold Smuggling Case Ranya Rao Gets Bail: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) और उनके सह आरोपी तरुण कोंडारू राजू ने राहत की सांस ली है. दरअसल दोनों केरल के फेमस गोल्ड स्मगलिंग मामले में विशेष अदालत ने जमानत दे दी गई है. न्यायमूर्ति विश्वनाथ सी. गौदर ने एक्ट्रेस को जमानत देते हुए दो शर्तें लागू की है. अगर वो इन शर्तों का पालन नहीं करते, तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी.
दो शर्तों के साथ मिली रान्या को जमानत
इन शर्तों के अनुसार रान्या राव और तरुण कोंडारू देश नहीं छोड़ सकते और दोबारा किसी अपराध में शामिल नहीं हो सकते. अगर दोनों इन शर्तों को उल्लंघन करते हैं तो उनकी जमानत रद्द किए जाने की बात कही गई है. जानकारी के अनुसार रान्या को अभी सिर्फ जमानत मिली है लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया गया है. क्योंकि उनके खिलाफ विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज है.
रान्या ने खटखटाया था कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा
जानकारी के अनुसार अदालत में वकील बीएस गिरीश ने रान्या राव की ओर से दलील पेश की थी. जिसके बाद न्यायाधीश ने कहा था कि, दोनों को दो जमानतदार और 2 लाख रुपए का बांड प्रस्तुत करना होगा. बता दें कि एक्ट्रेस रान्या ने अप्रैल में जमानत के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. क्योंकि नीचली अदालतों में उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी.
12 किलो सोने के साथ गिरफ्तार हुई थीं एक्ट्रेस
बता दें कि रान्या राव कन्नड़ की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें इसी साल 3 मार्च को करीब 12 किलो सोने के साथ बेंगलुरु के कैम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया था. अब एक्ट्रेस को दो महीने बाद जाकर जमानत मिली है.
ये भी पढ़ें -
रियल लाइफ में ‘अनुपमा’ के ‘बेटे’ को डेट कर रही हैं ‘किंजल’, वीडियो शेयर कर खुद दिया बड़ा हिंट
Source: IOCL






















