रियल लाइफ में ‘अनुपमा’ के ‘बेटे’ को डेट कर रही हैं ‘किंजल’, वीडियो शेयर कर खुद दिया बड़ा हिंट
Nishi Saxena Love Life: 'अनुपमा' में काम करने वाला हर एक्टर फैंस का फेवरेट है और सुर्खियों में भी रहता है. इस वक्त शो में किंजल का किरदार निभाने वाली निशि सक्सेना अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.

Nishi Saxena Sagar Parekh Dating: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिन्हें शूटिंग के दौरान अपने कोस्टार से प्यार हुआ. इनमें से कुछ ने तो एक-दूजे से शादी भी कर ली. अब ‘अनुपमा’ में किंजल का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस निशि सक्सेना भी अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि वो इसी शो में काम करने वाले एक्टर सागर पारेख को डेट कर रही हैं. दोनों के अफेयर का हिंट एक्ट्रेस के हालिया वीडियो में देखने को मिला.
सागर पारेख को डेट कर रही हैं निशि सक्सेसना?
दरअसल निशि सक्सेना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक्ट्रेस सागर पारेख संग कभी मुंबई की सड़कों और तो कभी रेस्टोरेंट में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों की ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में मस्ती करता दिखा रूमर्ड कपल
इस वीडियो में निशि सक्सेना और सागर ट्विनिंग कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. निशि ब्लैक टॉप और व्हाइट स्कर्ट पहनी है. वहीं सागर ने ब्लैक शर्ट के साथ व्हाइट जींस कैरी की है. वीडियो शेयर करते हुए निशि ने कैप्शन में लिखा कि, ‘अभी के अभी ये होगा यकीन ये जिंदगी मेरी होगी तेरी..’ एक्ट्रेस का ये कैप्शन पढ़कर यूजर्स को यकीन हो गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. निशि और सागर के इस वीडियो पर अब दोनों के फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं.
किस रोल में थे सागर पारेख?
बता दें कि सागर पारेख शो ने ‘अनुपमा’ में समर का रोल निभाया था. जिसे डिंपल यानि किंजल से प्यार होता है और दोनों की शादी भी हो जाती है. हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद ही एक हादसे में समर की मौत भी हो जाती है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















