बर्थडे पर सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को स्विमिंग पूल में फेंका, देखिए फिर क्या हुआ
शहनाज गिल आज 27 साल की हो गई हैं. उनके बर्थडे पर उनके खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आए. इस दौरान शहनाज गिल ने अपने फैमिली मेंबर्स, दोस्तों और सिद्धार्थ के साथ मस्ती भरा बर्थडे सेलिब्रेट किया. शहनाज ने केक काटने की वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन वीडियो में सिद्धार्थ शहनाज को पूल में गिराने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी वीडियो में वे बर्थडे स्विंग्स देते हुए शहनाज को पूल में फेंक देते हैं.

बिग बॉस 13 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल का आज बर्थडे है. वह 27 साल की हो गईं हैं. पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज ने बिग बॉस के घर में पहले दिन एंट्री ली थी और प्रीमियर नाइट के दौरान ही, शहनाज़ गिल ऑडियंस के एक बड़े हिस्से का दिल जीतने में कामयाब रहीं थीं. यहां तक कि सलमान खान भी खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताने वाली शहनाज गिल से काफी इंप्रेस हुए थे. शहनाज घर की सबसे स्ट्राॉंग कंटेस्टेंट में से एक थीं और सीजन की दूसरी रनर अप भी बनी थीं. चलिए वापस शहनाज गिल के बर्थडे पर आते हैं तो बता दें कि शहनाज ने अपने इस जन्मदिन को अपने रयूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला और फैमिली मेंबर्स के साथ सेलिब्रेट किया.
शहनाज ने अपने बर्थडे के दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए
शहनाज़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें वह पजामा पहने हुए नजर आ रही हैं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ट्रैकसूट पहने हुए सोफ़े के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्हें शहनाज़ को पूल में फेंकने के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है. लेकिन शहनाज़ के परिवार के सदस्यों में से एक कहते हैं कि वह गीली होकर केक नहीं काट सकती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ और बाकी सभी पहले शहनाज़ से केक कटवाने का फैसला लेते हैं. इसके बाद शहनाज सभी से बर्थडे सॉंग गाने के लिए कहते हुए नजर आती है. इस दौरान वह काफी खुश लग रही हैं. उसके बाद वह अपने परिवार के सदस्यों को केक खिलाते हुए सिद्धार्थ को केक खिलाने के लिए आगे बढ़ती हैं. बाद में, सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज को पूल के किनारे घसीटते हुए नजर आते हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद दूसरी वीडियो में सिद्धार्थ 27 तक काउंटिंग करते हैं और शहनाज को पूल में गिरा देते हैं. शहनाज भी पूल में गिरने के बाद स्विमिंग करने लगती हैं और काफी एंजॉय करती नजर आती हैं. शहनाज गिल और सिद्धार्थ की मस्ती का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे अब तक 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. शहनाज गिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है आप सभी को ढेर सारा प्यार..
View this post on Instagram
बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती बिग बॉस सीजन 13 के घर के अंदर से ही चली आ रही हैं. बाहर आने के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. इसके पहले शहनाज ने भी आधी रात को सिद्धार्थ के बर्थडे पर पहुंचक उन्हें खास अंदाज में विश किया था.
ये भी पढ़ें
गुस्सा आने पर घर की चीजें उठाकर फेंक देते थे दिलीप कुमार, खुद सायरा बानो ने किया था खुलासा
महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के साथ साक्षी ने शेयर की फोटो, पंत से फैंस पूछ रहे हैं ये सवाल
Video: सनी लियोनी का लेटेस्ट वीडियो वायरल, खेला ऐसा गेम की मचा दी तोड़फोड़
मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स, किसी ने ट्रोल किया तो कोई बोला- ये आम बात है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























