एक्सप्लोरर
गोवा में हैं शाहिद कपूर, Pawri Ho Rahi Hai पर किया ऐसा फनी डांस कि देखकर फैंस क्रेजी हो गए
Pawri Ho Rahi Hai: सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस ट्रेंड पर वीडियो बना रहे हैं. अब बॉलीवुड सितारे भी इसे फॉलो कर रहे हैं. शाहिद कपूर ने एक वीडियो पोस्ट की है जो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों Pawri Ho Rahi Hai की धूम है. ये ऐसा ट्रेंड हो गया है कि जो हर कोई फॉलो करना चाहता है. चाहें बड़े स्टार्स हों या फिर आम लोग, हर कोई ऐसी वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा है.आज शाहिद कपूर ने भी इस ट्रेंड पर एक वीडियो बनाया है जो खूब पॉपुलर हो रहा है. ये वीडियो गोवा में शूट हुआ है जहां इन दिनों शाहिद कपूर अपनी बिग बजट वेब सीरिज को शूट कर रहे हैं. इस सीरिज में शाहिद कपूर के साथ राशि खन्ना भी हैं. सेट से रिकॉर्ड किया गया ये वीडियो इतना मजेदार है कि आते ही वायरल हो गया है. इस वीडियो को Raj Nidimoru ने बनाया है और इसे शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें Raj Nidimoru कह रहे हैं, ''ये मेरा स्टार है, ये हम हैं और यहां पॉरी हो रही है.'' ये कहने के बाद सब तो चुप हो जाते हैं लेकिन शाहिद कपूर फनी अंदाज में काफी देर तक डांस करते हैं.
Copy Cats: दीपिका की साड़ी कॉपी करती हैं मलाइका से लेकर ऐश्वर्या तक, एक हीरोइन ने नहीं बदली ज्वैलरी भी, देखिए एक जैसी तस्वीरें
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शाहिद कपूर ने इस वेब सीरिज की घोषणा की थी. पहली बार ये एक्टर ओटीटी पर दिखने वाले हैं. इसे राज और डीके बना रहे हैं. ये दोनों इससे पहले 2018 में आई वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ और हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ के लिए जाने जाते हैं. यह भी पढ़ें 51 साल की उम्र में लोगों का दिल धड़का देती हैं Bhagyashree, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को देती हैं मातView this post on Instagram
Copy Cats: दीपिका की साड़ी कॉपी करती हैं मलाइका से लेकर ऐश्वर्या तक, एक हीरोइन ने नहीं बदली ज्वैलरी भी, देखिए एक जैसी तस्वीरें हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





























