Viral Video: सपना चौधरी ने घर में किया 'घुंघरू' सॉन्ग पर डांस, फैंस को दिया ये चैलेंज
हरियाणवी डांसर और देसी क्वीन के नाम से पॉपुलर सपना चौधरी का नया वीडियो वायरल हो रहा है. वह हाल में लॉन्च हुए अपने सॉन्ग 'घुंघरू' पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को इससे अच्छा वीडियो बनाने का चैलेंज भी दिया है.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी शादी और बेबी होने के बाद से सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं और अपनी रुटीन लाइफ के बारे में जानकारी देती रहती हैं. उनके कई म्यूजिक वीडियो लगातार आ रहे हैं और अभ और आना बाकी है. इस बीच उन्होंने एक और वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.
सपना चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने घर में हाल में रिलीज हुए अपने ही एक गाने पर डांस कर रही हैं. इस गाने का नाम 'घुंघरू' है. लगभग एक हफ्ते पहले लॉन्च हुए इस गाने को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और गाने को इतना प्यार देने के लिए उन्होंने आभार जताया है.
यहां देखिए सपना चौधरी का नया डांस वीडियो-
View this post on Instagram
सपना चौधरी ने फैंस के आभार जताने के तौर पर हाल में 'घुंघरू' सॉन्ग पर दोबारा डांस वीडियो बनाया है और इसके साथ ही उन्हें इससे अच्छा वीडियो बनाने के लिए चैलेंज भी दिया है. इस वीडियो में देखा देखा जा सकता है कि जिस कमरे में वह नाच रही हैं, उनके पीछे टीवी पर 'घुंघरू' सॉन्ग चल रहा है और वह म्यूजिक पर नाच रही है.
यहां देखिए सपना चौधरी का म्यूजिक वीडियो-
इस दौरान सपना चौधरी ने केसरिया घाघरा और सफेद रंग का प्रिंटेड कुर्ता पहना हुआ है. इसमें भी वह अपने सुंदर एक्स्प्रेशन दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"घुंघरू, इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद. देखते हैं 'घुंघूरू' पर सबसे अच्छी वीडियो कौन बनाता है."
ये भी पढ़ें-
श्रवण राठौड़ को कुंभ मेले में जाने से रोका था बेटे ने, बोले- नहीं मानी मेरी एक बात
वामन-गुरू फेम बॉलीवुड के जाने-माने एडिटर वामन भोसले का मुम्बई में निधन
Source: IOCL



























