Rehna Hai Tere Dil Me का बनेगा सीक्वल, दीया मिर्ज़ा की जगह इस बार Kriti Sanon निभाएंगी लीड रोल
Bollywood: 20 साल पहले रिलीज़ हुई रोमांटिक फिल्म रहना है तेरे दिल में(Rehna Hai Tere Dil Mein) का सीक्वल बनने जा रहा है. लेकिन इस बार फिल्म में रीना का किरदार निभाने वालीं दीया मिर्ज़ा(Dia Mirza) नहीं बल्कि लीड रोल में कृति सेनन(Kriti Sanon) नज़र आएंगी.

अगर आप रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 20 साल पहले रिलीज़ हुई रोमांटिक फिल्म रहना है तेरे दिल में(Rehna Hai Tere Dil Mein) का सीक्वल बनने जा रहा है. लेकिन इस बार फिल्म में रीना का किरदार निभाने वालीं दीया मिर्ज़ा(Dia Mirza) नहीं बल्कि लीड रोल में कृति सेनन(Kriti Sanon) नज़र आएंगी. कहा जा रहा है कृति को इस रोल के लिए फाइनल भी कर लिया गया है जबकि बाकी कास्ट को लेकर अभी कुछ सामने नहीं आया है.
कौन बनाने जा रहा है सीक्वल
source - social media जो जानकारी अब तक मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली है उसके मुताबिक जैकी भगनानी ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला लिया है और इस बार हीरोईन होंगी कृति सेनन. वैसे ख़बर ये भी है कि जैकी पहले पुरानी कास्ट यानि कि दीया मिर्ज़ा, सैफ अली खान और आर माधवन के साथ ही ये फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें वो इन तीनों की 20 साल बाद की कहानी दिखाते लेकिन किन्हीं कारणों से ये संभव नहीं लगा तो उन्होंने फिल्म के उसी बेस को अपनाकर नई कहानी के साथ फिल्म बनाने की ठानी है.
2001 में रिलीज़ हुई थी फिल्म
इस फिल्म की खास बात ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. लेकिन लोगों को ये बाद में इतनी पसंद आई कि फ्लॉप बोने के बाद भी ये हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. फिल्म की कहानी तो बेहतरीन थी ही बल्कि इसके गाने आज भी खूब गुनगुनाए जाते हैं. फिल्म लव ट्राएंगल पर आधारित थी. जिसमें रोमांस, कॉमेडी, इमोशन सब कुछ था. वहीं उस वक्त दीया की खूबसूरती और मासूमियत पर हर लड़का फिदा हो गया था. सही शब्दों में कहें तो इस फिल्म ने युवाओं को प्यार करना सिखाया था.
दीया मिर्ज़ा और माधवन ने किया था डेब्यू

दोनों स्टार्स दीया मिर्ज़ा और आर माधवन की ये डेब्यू हिंदी मूवी थी. और ये जोड़ी हिट साबित हुई. लेकिन फिर भी इस फिल्म के बाद दोनों कभी साथ में किसी भी प्रोजेक्ट के लिए नज़र नहीं आए.
ये भी पढ़ेंः दो बेजोड़ गाने, चार उससे भी बेमिसाल अदाकाराओं का डांस, कुछ ऐसे बने Pinga और Dola re गाने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























