Saunkan Saunkanay 2 BO Collection Day 3: एमी विर्क और सरगुन मेहता का चला जादू, तीन दिन में पूरा कर लिया आधे से ज्यादा बजट
Saunkan Saunkanay 2 Box office Collection Day 3: पंजाबी फिल्म सौंकन सौंकने 2 सिनेमाघरों में 30 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने तीन दिन में शानदार कमाई कर ली है.

Saunkan Saunkanay 2 Box office Collection Day 3: पंजाबी फिल्मों लोगों को काफी पसंद आती हैं. अब लोग बॉलीवुड के अलावा भी कई भाषाओं में फिल्में देखना पसंद करते हैं. पंजाबी इंडस्ट्री की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. 30 मई को एक बेहतरीन पंजाबी फिल्म रिलीज हुई है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म का नाम सौंकन सौंकने 2 है. इस फिल्म में एमी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत कौर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
सौंकन सौंकने 2 का पहला पार्ट भी हिट रहा था. ये फैमिली ड्रामा काफी पसंद किया गया था जिसके बाद मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट बनाने का फैसला लिया और ये भी लोगों का दिल जीत रहा है.
तीन दिनों में किया इतना कलेक्शन
सौंकन सौंकने 2 का तीन दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सौंकन सौंकने 2 ने तीन दिन में 7.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 2.15 करोड़, दूसरे दिन 2.35 करोड़ और तीसरे दिन 3.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. जल्द ही ये फिल्म 10 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी और उसी के साथ इसका बजट भी पूरा हो जाएगा. सौंकन सौंकने 2 10 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. वहीं अगर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इसमें एड कर दिया जाए तो बजट कबका पार हो चुका है.
एमी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत खेरा की फिल्म की बात करें तो ये फैमिली ड्रामा है. जिसमें सरगुन मेहता डबल रोल में नजर आई हैं. इस फिल्म के गाने भी खूब वायरल हो रहे हैं. इन गानों पर लोग खूब रील बना रहे हैं. इतना ही नहीं सौंकन सौंकने 2 की टीम ने खूब प्रमोशन भी किया है. सौंकन सौंकने 2 के पहले पार्ट की बात करें तो ये साल 2022 में आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें: Neha Singh Rathore Net Worth: नेहा सिंह राठौर यू-ट्यूब से कितना कमाती हैं? कितनी है नेटवर्थ?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























