Priyanka Chopra ने किया खुलासा, उनकी मां दामाद में ढूंढती थीं ये खूबियां
प्रिंयका ने निक को लेकर भी दिलचस्प खुलासा किया है. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह निक जोनास को लेकर शुरू में सीरियस नहीं थी क्योंकि हम दोनों के उम्र में बहुत फासला था.

प्रियंका चोपड़ा ने हाल में ओपरा विनफ्रे के साथ हुई बातचीत में अपनी निजी जिंदगी की कई बातों का जिक्र किया है. इस बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने मां मधु चोपड़ा की दामाद को पाने की ख्वाहिश को लेकर खुलकर बात की है.
प्रियंका चोपड़ा के मुताबिक उनकी मां चाहती थीं कि एक ऐसा लड़का उनका दामाद बने जो उनकी बेटी के लिए सबकुछ करने को तैयार हो. प्रियंका का कहना है कि शादी से पहले कई बार उनका दिल टूटा था. उन्हें ऐसे साथी नहीं मिले थे, जो उन्हें पार्टनर की तरह ट्रीट करें. ऐसे में उनकी मां बस यही प्रार्थना करती थीं कि प्रियंका की जिंदगी में ऐसा लड़का आए, जिससे ऐक्ट्रेस का इंस्टैंट कनेक्शन हो और वह उनके प्यार में पड़ जाएं. प्रियंका का कहना है कि निक जोनस ऐसे ही जीवन साथ हैं.
इसी इंटरव्यू में प्रिंयका ने निक को लेकर भी दिलचस्प खुलासा किया है. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह निक जोनास को लेकर शुरू में सीरियस नहीं थी क्योंकि हम दोनों के उम्र में बहुत फासला था. प्रियंका का कहना है कि वह सिर्फ बुक का कवर देखकर पूरी किताब को जज नहीं कर सकती.
प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि निक जोनास से मिलने के बाद वह पूरी तरह से बदल गई हैं. प्रियंका के मुताबिक, 'मैंने आज से पहले इतना आत्मविश्वासी व्यक्ति, इतना समझदार, मेरी उपलब्धियों पर इतना खुश, मेरे सपनों को लेकर इतना उत्साहित. ऐसा लाइफ पार्टनर जो इतनी सच्ची साझेदारी निभाए, नहीं देखा.'
बता दें निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की पहली मुलाकात 2017 में वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में हुई थी. निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की किताब 'Unfinished' रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी की कहानी बताई है.
यह भी पढ़ें:
Abhinav Shukla ने Rubina Dilaik के साथ पहली बार बनाई Instagram रील, देखें Video
Source: IOCL



























