Priya Ahuja Wedding: TMKOC फेम रीटा रिपोर्टर की शादी में आखिर क्यों नहीं पहुंचे टप्पू और बबीता जी? कहीं चल तो नहीं रही कोई अनबन!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाली प्रिया आहूजा ने एक बार फिर से अपने पति संग शादी की. उनकी शादी में शो के सभी स्टारकास्ट पहुंचे थे.

Munmun Dutta And Raj Anadkat Did Not Attend Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Priya Ahuja Wedding: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो दर्शकों का काफी लंबे समय से एंटरटेनमेंट करता हुआ आ रहा है. इस शो के हर कैरेक्टर से लोगों का एक अलग ही जुड़ाव देखने को मिलता है. अगर आप भी इस शो के बड़े फैन हैं तो जानते ही होंगे कि शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने हाल ही में दूसरी बाद शादी की है. इस शादी में टप्पू सेना शिरकत करने पहुंची थी लेकिन अहम मेंबर टप्पू शादी से नदारद रहे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टारकास्ट रीटा रिपोर्टर की शादी एंजॉय करने पहुंची थी. लेकिन टप्पू यानी राज अनादकत (Raj Anadkat) और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इस शादी में दिखाई नहीं दिए. प्रिया आहूजा जो शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाती हैं उन्हें टप्पू सेना ले एक अलग तरह का ही लगाव है ऐसे में उनके खास मौके पर पूरी टप्पू सेना पहुंची भी थी. इस दौरान पुरानी सोनू को भी अजीबोगरीब अंदाज में देखा गया था. लेकिन टप्पू इस मौके पर शामिल नहीं हुए.
View this post on Instagram
बता दें शनिवार 20 नवंबर को प्रिया आहूजा ने मालव राजदा संग अपनी शादी की 10वीं सालगिरह को सेलिब्रेट किया. इस मौके पर कपल ने एक बार फिर से सात फेरे लिए और शादी की हर रस्मों को भी निभाया. अपनी शादी की सभी तस्वीरें प्रिया अहूजा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- आखिरकार सच हो गई परियों की कहानी. प्रिया का 2 साल का बेटा भी है जो इस शादी में शामिल हुआ था और बेहद खुश दिखाई दे रहा था.
ये भी पढ़ें..
Source: IOCL





























